Pauri: गुलदार ने दूसरी बार महिला को बनाया निवाला, गांव वालों का गुस्सा सातवें आसमान पर
ग्रामीणों का कहना है, गुलदार प्रभावित क्षेत्र होने के कारण उनका जीना मुहाल हो गया है. वे शाम ढलने के बाद घरों में दुबक रहे हैं. गुलदार उनके हत्थे चढा तो वे स्वयं ही उसे ढेर कर देंगे.
उत्तराखंड (Uttarakhand) में पौड़ी के भट्टी गांव मे 75 वर्षीय महिला को गुलदार द्वारा निवाला बनाने के बाद इस क्षेत्र के ग्रामीणों का आक्रोश अब सातवें आसमान पर है. ग्रामीण वन विभाग का घेराव कर गुलदार को आदमखोर घोषित कर इसे जल्द ढेर करने की मांग उठा रहे हैं ताकि उनका क्षेत्र गुलदार के हमलों से निजात पा सके. दरअसल इस क्षेत्र में ये दूसरी घटना है जब गुलदार द्वारा एक और महिला को अपना निवाला बनाया गया हो. इससे पूर्व भट्टी गांव के पास के गांव सपलोडी में गुलदार ने महिला को निवाला बनाया था जिसका नतीजा ये हुआ कि पिंजरे में कैद हुए एक गुलदार को ग्रामीणों ने जिंदा जलाकर मार डाला.
हम खुद उसे ढेर कर देंगे-ग्रामीण
वहीं अब इस क्षेत्र में दूसरी घटना होने के बाद ग्रामीणों का आक्रोश वन विभाग के उपर जमकर फूट रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि गुलदार प्रभावित क्षेत्र होने के कारण उनका जीना मुहाल हो गया है. वे शाम ढलने के बाद घरों में दुबक रहे हैं. ग्रामीणों ने वन विभाग का घेराव कर गुलदार को जल्द आदमखोर घोषित कर यहां शिकारी दल को तैनात कर गुलदार को ढेर करने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि गुलदार उनके हत्थे चढा तो वे स्वयं ही उसे ढेर कर देंगे.
Uttarakhand में लगी भारत की पहली तरल दर्पण दूरबीन, जानें- क्या है इसकी खासियत
डीएफओ गढवाल ने दिलाया भरोसा
वहीं ग्रामीणों को डीएफओ गढवाल वन प्रभाग ने भरोसा दिलाया है कि, गुलदार को आदमखोर घोषित किये जाने की प्रक्रिया चल रही है. जैसे ही गुलदार को ढेर करने की अनुमति मिलेगी वैसे ही शिकारी दल को भी यहां तैनात कर दिया जाएगा. फिलहाल इस क्षेत्र में पिंजडा लगाकर वन विभाग की टीम गश्त कर गुलदार की चहलकदमी पर नजर रखरकर ग्रामीणों को सुरक्षा देगी. डीएफओ ने ग्रामीणों से भी अपील की है कि वे अकेले घर से बाहर न जायें.
डीएफओ ने क्या बताया
डीएफओ गढवाल वन प्रभाग पौड़ी मुकेश कुमार ने बताया कि, 15 जून को सबसे पहले एक घटना सपलोड़ी गांव में हुई थी जिसके बाद 24 जून को बाघ को पकड़ लिया गया था और ग्रामीणों ने उसे जिंदा जला दिया था. उसके बाद 2 जून को शाम को करीब 7.30 बजे एक महिला जो भट्टी गांव की रहने वाली थी अपने घर के आंगन में थी उसी समय हमला करके गुलदार ने उनको मार दिया गया है. इसी सिलसिले में जब हम गांव में पहुंचे तो वहां ग्रामीणों ने प्रतिरोध किया और बताया गया कि बाघ या गुलदार की समस्या को सुलझाया जाए. उनको पूरा आश्वसन दिया गया है. पिंजरा लगाने की कार्रवाई की गई है. शूटर की व्यवस्था भी की जा रही है. उन्हें भी सलाह दी गई है कि अकेले न चलें, ग्रुप में चलें और जब भी बाहर जाएं तो सावधानी पूर्वक जाएं.
Rakesh Tikait का बड़ा आरोप, बोले- 'मेरे परिवार को तोड़ने का चल रहा षड्यंत'