Pauri News: पौड़ी आने वाले यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें, अगले तीन दिन बंद रहेगा ये हाईवे, जानिए- क्या है वजह
Uttarakhand News: पौड़ी जिला प्रशासन ने पौड़ी देवप्रयाग स्टेट हाईवे को 25 जुलाई से 27 जुलाई तक बंद रखने का फैसला लिया है. जिससे इस मार्ग पर सभी वाहनों की आवाजाही बंद रखा जायेगा.
Pauri News: देवप्रयाग स्टेट हाईवे का सहारा लेकर टिहरी-ऋषिकेश-हरिद्वार और देहरादून की यात्रा कर पौड़ी आने वाले यात्रियों की मुश्किले आगामी तीन दिनों तक बढ सकती है. दरअसल, जिला प्रशासन ने पौड़ी देवप्रयाग स्टेट हाईवे को 25 जुलाई से 27 जुलाई तक बंद रखने का फैसला लिया है, जिससे इस मार्ग पर सभी वाहनों की आवाजाही को 25 से 27 जुलाई तक पूर्णतः बंद रखा जायेगा.
25 से 27 जुलाई तक बंद रहेगा हाईवे
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ने बताया कि इस मार्ग पर देवप्रयाग संगम के नजदीक बने 160 मीटर मोटर पुल की भार क्षमता को मापने के लिए रेल परियोजना के निर्माण कार्य के लिए टनल बोरिंग मशीन की लाइव टेस्टिंग तीन दिनों तक की जाएगी. ऐसे में ये मार्ग पूर्णतः 25 से 27 जुलाई तक बंद रहेगा. पौड़ी जिले के जनासू क्षेत्र में भी ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना का कार्य तेजी से किया जा रहा है. ऐसे में यहां टनल बोरिंग मशीन का सहारा रेल परियोजना के निर्माण कार्य को पूरा करने के लिये लिया जाना है. जिस कारण टनल बोरिंग मशीन को पुल से गुजारकर भार क्षमता को भी मापा जाएगा.
28 जुलाई से खोल दिया जाएगा हाईवे
ऐसे में आगामी तीन दिनों तक इस हाईवे के बंद रहने पर अब यात्रियों को वैकल्पिक यात्रा मार्गो का सहारा लेकर पौड़ी-श्रीनगर होते हुए ही टिहरी ऋषिकेश हरिद्वार और देहरादून को जाना होगा या इस रूट से पौड़ी आना होगा. इसके अलावा पौड़ी-कोटद्वार मार्ग का सहारा लेकर भी यात्री ऋषिकेश हरिद्वार और देहरादून को जाने और वापस पौड़ी आ सकते हैं हालांकि 28 जुलाई से पौड़ी देवप्रयाग स्टेट हाईवे सभी वाहनों की आवाजाही के लिये खोल दिया जायेगा.
ये भी पढ़ें:-