Pauri News: पोड़ी के लोगों को गुलदार के आतंक से मिला छुटकारा, वन विभाग की टीम ने पकड़ा
Uttarakhand News: वन विभाग ने ग्रामीणों की शिकायत पर पिछले 15 दिन पहले सपलोड़ी, भट्टीगांव और ग्वाड़ गांव में तीन अलग-अलग जगहों पर पिंजड़े लगाये थे.
Uttarakhand News: उत्तराखंड के पौड़ी जिले में ब्लाक के लोगों को एक बार फिर से गुलदार के आतंक से निजात मिल गया है. यह गुलदार काफी समय से गांव के आस पास दिखाई देता था और मवेशियों को अपना निवाला बनाता था. वन विभाग की टीम ने आखिरकार गुलदार को पिंजरे में कैद किया. वन विभाग ने ग्रामीणों की शिकायत पर पिछले 15 दिन पहले सपलोड़ी, भट्टीगांव और ग्वाड़ गांव में तीन अलग-अलग जगहों पर पिंजड़े लगाये थे.
ग्रामीणों ने एक गुलदार को जिंदा जलाया था
जिस पर भय का माहोल बने एक और गुलदार को वन विभाग ने पिंजरें में कैद किया है. इसे नागदेव रेंज लाया गया है. नागदेव रेंज के रेंजर अनिल भट्ट ने बताया कि बीते 25 मई को सपलोड़ी के ग्रामीणों ने गुलदार को जिंदा जला दिया था, जिस पर ग्रामीणों पर मुकदमा भी दर्ज हुआ था. इसके बाद फिर बीते 2 जून को इसी ब्लाक के भट्टी गांव में गुलदार ने 75 साल की समोदरा देवी को अपना निवाला बना लिया था. इतना ही नहीं गुलदार की धमक फिर भी आस पास के गांवों में दिखाई दे रही थी. ग्वाड़गांव में गुलदार तो दोपहर के वक्त ही गांव के आस पास आ रहा था और गुलदार यहां मवेशियों को अपना शिकार बना रहा था. इस पर ग्रामीणों ने गांव के आस-पास पिंजरे लगाये जाने की मांग उठाई थी.
नागदेव रेंज के रेंजर ने कहा
रेंजर भट्ट ने बताया कि वन विभाग ने सपलोड़ी, भट्टीगांव और ग्वाड़ गांव में तीन पिंजरे लगाये थे. आज सुबह लगभग 4.30 बजे सूचना मिली कि ग्वाड, भट्टी गांव में जो ग्रामवासियों और जनप्रतिनिधियों के अनुरोध पर पिंजरे लगाए गए थें, उसमें एक गुलदार फंसा हुआ है. उसे तत्काल रेस्क्यू करके अपने रेंज ऑफिस में ले आए हैं. अभी प्रथम दृष्टिया गुलदार पूरी तरह स्वस्थ है, उसका स्वास्थ्य परीक्षण भी वैज्ञानिकों द्वारा किया जाएगा.
UP सड़क राज्य परिवहन निगम में 13 अधिकारियों का तबादला, 4 RM, 5 SM और 4 ARM बदले गए
Ballia News: बेटे ने धारदार हथियार से गला रेतकर की पिता की हत्या, इस बात को लेकर चल रहा था नाराज