Uttarakhand News: उत्तराखंड के पौड़ी जिले (Pauri District) में अब तक 11 हजार से अधिक अपात्र लाभार्थियों ने अपना राशन कार्ड (Ration Card)  जिला पूर्ति विभाग को वापस कर दिया है. ये अंत्योदय और खाद्य सुरक्षा योजना (Food Security Scheme) के पात्र न होने के बावजूद भी राशन कार्ड के सहारे अनाज ले रहे थे. अब कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए राशन कार्ड वापस किए जा रहे हैं. 


प्रशासन के कड़े रुख पर सरेंडर हो रहे कार्ड


पौड़ी में प्रशासन ने जब सख्त रूप दिखाया तो अपात्र लोग खुद ही राशन कार्ड सरेंडर करने लगे. यहां पूर्ति विभाग के दफ्तर के आगे ऐसे लोगों की लाइन लगी हुई है. 31 मई तक जहां चार हजार अपात्र लोगों ने राशन कार्ड सरेंडर किया था. राशन कार्ड सरेंडर करने की अवधि बढ़ाकर 30 जून कर दी गई. मोहलत मिलने पर और लोगों ने राशन कार्ड सरेंडर किया और यह आंकड़ा 11 हजार को पार कर गया है यानी कि केवल 15-16 दिनों के भीतर ही पांच हजार लोगों ने कार्ड वापस किए हैं.


Ballia News: बलिया में अगले दो महीने के लिए धारा 144 लागू, जुमे की नमाज समेत इन्हें मिलेगी छूट


1 जुलाई से घर-घर जाकर होगी जांच


 दरअसल सरकार ने 'अपात्रों को न और पात्रों को हां' अभियान शुरू किया है ताकि अपात्रों से राशन कार्ड लेकर असली हकदारों को दिए जा सकें. उधर, जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि 1 जुलाई से घर-घर जाकर विभाग की टीम खुद जाकर पड़ताल करेगी कि अपात्र व्यक्ति ने सरकार के गंभीर निर्देशों के बाद भी अपना राशन कार्ड सरेंडर किया है या नहीं. ऐसा व्यक्ति पाए जाने पर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. 


ये भी पढ़ें -


Agnipath Protest: मथुरा में अग्निपथ योजना को लेकर बवाल, गुस्साए युवाओं ने की किया पथराव, पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े