Uttarakhand News: पौड़ी गढ़वाल में लैंसडाउन विधानसभा क्षेत्र की थाना रिखणीखाल पुलिस ने ज्वेलरी की दुकान में हुई चोरी का खुलासा करते हुए दिल्ली के "काले गैंग" के तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से चोरी हुए चांदी की पायल, चांदी के ग्लास, चांदी के कटोरे और कुछ पुरानी चांदी जो चोरी कर ली गई थी उसे बरामद करने का भी दावा किया है. वहीं, पुलिस अब काले गैंग के तीनों शातिर चोरों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.


सीओ कोटद्वार का कहना है कि पुलिस ने पतारसी और सुरागरसी कर ज्वेलरी की दुकान में चोरी के उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्तों सोनू रावत, गोपाल उर्फ काले, साहिल उर्फ नानू को चोरी किए गए शत-प्रतिशत माल के साथ ढाबखाल के पास से गिरफ्तार किया है. अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि उनके गैंग का नाम "काले गैंग" है, जो पहाड़ी क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर दिल्ली चले जाते हैं.


अभियुक्तों के खिलाफ दर्ज हैं कई मामले


अभियुक्त गोपाल के विरूद्ध दिल्ली में आठ और एक कोतवाली पौड़ी में चोरी के अभियोग पंजीकृत हैं. अभियुक्त सोनू के विरूद्ध कोतवाली पौड़ी में दो और दिल्ली में तीन अभियोग पंजीकृत हैं. अभियुक्त साहिल के विरूद्ध दिल्ली में चोरी का एक मुकदमा दर्ज है. अभियुक्तों को कोर्ट के समक्ष पेश किया जा रहा है. अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास की भी जानकारी ली जा रही है.


ये भी पढ़ें-


कन्नौज: पीयूष जैन के घर छापेमारी जारी, एक बैग से मिलीं 300 चाबियां, अब तक 257 करोड़ कैश मिला


श्रावस्ती: पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उड़ाई कानून की धज्जियां, जानिए पूरी खबर