Pauri News: पौड़ी जिले के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र टीला में हाल ही बनी सड़क घटिया सामग्री के इस्तेमाल की पोल खोल रहे है. यहां मोल्ठाखाल से टीला गांव को जोड़ने वाली सड़क का डामरीकरण पीएमजीएसवाई विभाग के ठेकेदार इस तरह से कर रहे हैं कि सड़क बनने से पहले ही उखड़ने लगी है. हालत ये है कि कच्ची सड़क पर डाली गई नई परत ऐसे उतर रही है जैसे कोई चादर पड़ी हो. गांव वालों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया जिसके बाद प्रशासन ने इस मामले पर संज्ञान लिया है.
बनने से पहले उखड़ने लगी सड़क
पौड़ी जिले के गांव में बन रही इस सड़क पर हाथ फेरते ही डामरीकरण उखड़ने लगता है. जो कि विकास कार्य में हो रही धांधली की पोल खोल रहा है. यहां के ग्रामीण लंबे समय से पक्की सड़क का इंतजार कर रहे थे और अब जब ये काम शुरू भी हुआ तो सड़क को बनाने में तय मानकों तक का पालन नहीं किया जा रहा है. सड़क के डामरीकरण के मानकों अनदेखा कर कार्य गुणवत्ता के विपरीत निर्माण कार्य किया जा रहा है. ठेकेदार की इस लापरवाही और मनमानी को लेकर गांववालों ने इसका एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. जिसके बाद जिला प्रशासन ने इस मामले का संज्ञान लिया और अब इस सड़क निर्माण के कार्यभार पर जांच बिठा दी गई है.
प्रशासन ने मांगी विस्तृत रिपोर्ट
पौड़ी जिला अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि सड़क डामरीकरण की कार्य गुणवत्ता पर जांच बढ़ाते हुए विभाग को निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि कार्य गुणवत्ता की जांच बारीकी से करते हुए 2 दिन के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है ताकि विभागीय ठेकेदार के खिलाफ उचित कार्रवाई अमल में लाई जा सके.