Uttarakhand News: पौड़ी में बिजली विभाग की बढ़ी परेशानी, शिक्षा समेत कई विभागों ने अबतक नहीं भरा लाखों का बिल
पौड़ी में बिजली विभाग के लिए लाखों रुपये के बकायदार बने शिक्षा विभाग समेत कई बडे़ विभागों ने अब तक बिल का भुगतान नहीं किया है.
Uttarakhand News: पौड़ी में बिजली विभाग के लिए लाखों रुपये के बकायदार बने शिक्षा विभाग समेत कई बडे़ विभागों को बिजली विभाग बिल भुगतान करने के लिए कई दफा नोटिस थमा चुका है. लेकिन लाखों रुपये के बकायदार बने विभाग बिल जमा करने में इस कदर आनाकानी बरत रहे हैं कि इनपर अब लाखों रुपये का बकाया चढ़ चुका है. बिजली बिल का सबसे अधिक भुगतान शिक्षा विभाग को करना है, जिस पर 30 लाख का बकाया चढ़ चुका है. वहीं, इसी तरह से बीएसएनएल विभाग पर 15 लाख का बकाया चढ़ चुका है. जबकि स्वास्थ विभाग पर 8 लाख और राजस्व विभाग, पुलिस विभाग को भी लाखों रुपये का बिजली बिल भुगतान अभी करना है.
ऐसे में इन बकायदार विभागों से बिल की रिकवरी करना बिजली विभाग के लिए सबसे बड़ी परेशानी इन दिनों बनी हुई है. बिजली विभाग के अधीशासी अभियंता अभिनव रावत ने बताया कि इन विभागों को कई दफा नोटिस थमा चुके हैं लेकिन फिर भी बकायदार बने विभाग जमकर आनाकानी दिखाकर बिजली विभाग को घाटा पहुंचा रहे हैं.
अधीशासी अभियंता ने दी ये जानकारी
विभागों के साथ ही जिन बिजली उपभोग्ताओं ने बिल लंबे समय से जमा नहीं किए उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए आम उपभोगताओं के बिजली कनेक्शन विभाग काटने लगा है. लेकिन बकायदार बने विभागों के कनेक्शन काटने में बिजली विभाग घबरा रहा है. अधीशासी अभियंता ने बताया कि विभागों की आनाकानी इसी तरह से चलती रही तो उन्हें मजबूरी में विभागों को बिजली कनेक्शन काटने पडे़ंगे.
ये भी पढ़ें-