Pauri News: बस दुर्घटना के बाद हरकत में आया जिला प्रशासन, जिलाधिकारी ने दिए ये अहम निर्देश
Pauri Bus Accident: डीएम ने निर्देश दिया कि, सड़कों के चौड़ीकरण, डामरीकरण और सुरक्षा मानकों को पूरा करने के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजें ताकि उनको ठीक करने का काम शुरू हो सके.
![Pauri News: बस दुर्घटना के बाद हरकत में आया जिला प्रशासन, जिलाधिकारी ने दिए ये अहम निर्देश Pauri Uttarakhand bus accident DM gave instructions for repair road safety to avoid accident ANN Pauri News: बस दुर्घटना के बाद हरकत में आया जिला प्रशासन, जिलाधिकारी ने दिए ये अहम निर्देश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/08/6c961bb48202fc166b75cab0c618810f1665222475307486_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pauri Bus Accident: उत्तराखंड (Uttarakhand) में पौड़ी जिले के सिमड़ी में हुए बस हादसे के बाद जिला प्रशासन अब सड़क सुरक्षा (Road Safety) के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाने को लेकर हरकत में आ गया है. यहां कई सड़कों के गड्ढे डामरीकरण और पैचिंग से भरे जा रहे हैं ताकि आगे सड़क दुर्घटना से बचा जा सके. वहीं जिलाधिकारी ने भी लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) को सड़क सुरक्षा मानकों को पूरा करने के अहम निर्देश दिए हैं.
आरटीओ ने क्या बताया
सड़क हादसे के बाद आरटीओ (RTO) की तकनीकी टीम ने हादसे में प्रथमदृष्टया वाहन पर चालक के नियंत्रण खो देने को कारण माना है. आरटीओ पौड़ी अनिता चंद ने बताया कि, उनकी तकनीकी टीम ने मौके पर जाकर रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी है. सड़क में देखा गया है कि सड़क काफी संकरी है और कई स्थानों पर सुरक्षा मानक भी पूरे नहीं किए गए हैं. हालांकि सड़क दुर्घटना का जो मुख्य कारण नियंत्रण खोना ही दिखाई दे रहा है.
डीएम ने दिए ये निर्देश
वहीं जिलाधिकारी पौड़ी डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने लोक निर्माण विभाग और पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया है कि उनकी जितनी भी सड़के हैं उनके चौड़ीकरण, डामरीकरण और सुरक्षा मानकों को पूरा करने के लिए प्रस्ताव बनाकर जल्द शासन को भेजें ताकि जनपद की सड़कों को ठीक करने का काम भी शुरू हो सके.
मजिस्ट्रियल जांच चल रही
जिलाधिकारी ने आगे कहा कि, इसके साथ ही प्राथमिकता के आधार पर क्रेश बैरियर और सड़क डामरीकरण के काम को करवाया जाए. जिलाधिकारी ने बताया कि इस पूरी घटना की मजिस्ट्रियल जांच चल रही है जिसमें एसडीएम थलीसैंण को जांच अधिकारी नामित किया गया है. वे जल्द ही जांच पूरी करके उन्हें हादसे की वजह से अवगत कराएंगे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)