पौड़ी: जंगली जानवरों पर भी भारी पड़ रही है Rash Driving, अब पुलिस ने उठाए ये कदम
महाकुंभ के कारण यात्रा रूट में परिवर्तन किया गया है. पौड़ी जिले से हैवी ट्रैफिक की आवाजाही हो रही है. पुलिस प्रशासन अब ऐसे वाहनों पर नजर रख रहा है जिनकी वजह से बेजुबान जानवरों की मौत हो रही है.
पौड़ी: उत्तराखंड के पौड़ी जिले में रैश ड्राइविंग जंगली जानवरों पर भी भारी पड़ रही है. यहां सतपुली क्षेत्र के पास हिरन की प्रजाति के एक जानवर की मौत हो गई है. हिरन की प्रजाति काकड़ जंगल से निकलकर सड़क पर आ गया था. इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी. वाहन की चपेट में आने से जानवर की मौत हो गई. इस घटना के बाद पुलिस ने अब रैश ड्राइविंग कर रहे वाहनों पर कड़ी नजर रखनी शुरू कर दी है.
चालान काट रही है पुलिस
बता दें कि ते इन दिनों महाकुंभ के कारण यात्रा रूट में परिवर्तन किया गया है. पौड़ी जिले से हैवी ट्रैफिक की आवाजाही हो रही है. पुलिस प्रशासन अब ऐसे वाहनों पर नजर रख रहा है जिनकी वजह से बेजुबान जानवरों की मौत हो रही है. वहीं, रैश ड्राइविंग के कारण भी सड़क दुर्घटना के मामले बढ़े हैं. ऐसे में रैश ड्राइविंग की मॉनिटरिंग पुलिस स्पीडोमीटर से कर रही है. सभी वाहनों की स्पीड इस डिवाइस के जरिए मापी जा रही है. पुलिस रैश ड्राइविंग करने वाले वाहनों के चालान भी काट रही है.
जारी है चेकिंग अभियान
सतपुली थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया कि रैश ड्राइविंग को लेकर पुलिस ने चेकिंग अभियान तेज कर दिया है. ये अभियान लगातार जिले के हाइवे और आसपास की सड़कों पर जारी रहेगा. पुलिस जरूरी कार्रवाई भी करेगी.
ये भी पढ़ें: