PCS Jyoti Maurya Case: बरेली की पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य (Jyoti Maurya) और उनके पति आलोक मौर्य (Alok Maurya) के बीच का विवाद लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. सोशल मीडिया (Social Media) पर अब भी इसे लेकर कई तरह की बातें हो रही हैं. लोग इस पर अलग-अलग राय रख रहे हैं. आलोक मौर्य ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी का होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे (Manish Dubey) के साथ अफेयर चल रहा है और दोनों ने उसे मारने की साजिश की. इस मामले की जांच की जा रही थी. खबरों की मानें तो अब ये जांच पूरी हो गई है. जांच कमेटी ने डीजी होमगार्ड को जांच रिपोर्ट सौंप दी है, जिसके बाद उन पर कार्रवाई को लेकर चर्चा भी तेज हो गई है. 


दरअसल प्रयागराज के रहने वाले चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी आलोक मौर्य का आरोप हैं कि उसने ज्योति मौर्य को उच्च शिक्षा दिलाई और जब वो अफसर बन गई तो उसने उसे छोड़ दिया. साल 2020 में वो होमगार्ड कमांडेट मनीष दुबे के संपर्क में आई. दोनों का अफेयर चल रहा है और अब उन्होंने मिलकर उसे मारने की साजिश की है. आलोक ने इस संबंध में सीएम योगी आदित्यनाथ से भी न्याय की गुहार लगाई. अपनी शिकायत के साथ उसने सबूत के तौर पर मोबाइल फोन और व्हाट्स एप चेट भी दी, जो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है. 


क्या मनीष दुबे पर हो सकती है कार्रवाई


हिन्दी अखबार हिन्दुस्तान के अनुसार आलोक मौर्य की शिकायत के बाद इस मामले की जांच डीजी होमगार्ड वीके मौर्य ने प्रयागराज के डिप्टी कमांटेंट जनरल संतोष कुमार सौंपी थी. सूत्रों की मानें तो इस मामले की जांच पूरी हो गई है और रिपोर्ट को डीजी को भी सौंप दिया गया है. इस बीच मनीष दुबे को महोबा ट्रांसफर हो गया. बीते दिनों जब वो बैठक के सिलसिले में झांसी पहुंचे थे तो पत्रकारों ने उनसे बात भी करने की कोशिश की हालांकि उन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखी और बिना कुछ कहे ही वहां से चले गए. वहीं डीजी होमगार्ड ने कहा था कि वो ज्योति मौर्य को नहीं जानते, मनीष दुबे अच्छे अधिकारी हैं. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: यूपी में 25 से 30 फीसद सांसदों के टिकट काट सकती है बीजेपी, इन नेताओं पर मंडराया खतरा, जानें- तैयारी