(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
PCS Jyoti Maurya: ज्योति मौर्य के मोबाइल क्लोनिंग और लिंक मामले की जांच तेज, पति आलोक मौर्य से पूछताछ
PCS Jyoti Maurya News: पीसीएस ज्योति मौर्य ने पति आलोक मौर्य के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और उनके फोन की क्लोनिंग और व्हाट्स एप लिंक का आरोप लगाया है. पुलिस ने इस मामले में पति से पूछताछ की.
PCS Jyoti Maurya Case: बरेली की एसडीएम ज्योति मौर्य (Jyoti Maurya) और उनके पति आलोक मौर्य (Alok Maurya) के बीच का विवाद बढ़ता ही चला जा रहा है. पिछले दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर ज्योति मौर्य की व्हाट्स एप चेट और मोबाइल रिकॉर्डिंग वायरल होने के बाद उनसे अफेयर को लेकर सुर्खियों में आए होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे (Manish Dubey Suspend) पर विभागीय कार्रवाई की गई है. जांच रिपोर्ट के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है वहीं ज्योति मौर्य पर भी कार्रवाई की तलवार लटक रही है. इस प्रयागराज पुलिस ज्योति द्वारा पति आलोक पर लगाए दहेज उत्पीड़न और उनके फोन की क्लोनिंग करने के मामले में भी जांच कर रही है.
दरअसल पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य ने प्रयागराज के धूमनगंज थाने में अपने पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी आरोप लगाया है कि उनके पति आलोक मौर्य और उनके ससुरालवालों ने उनके मोबाइल व्हाट्सएप को क्लोन या लिंक किया. गंदी फोटो और वीडियो की एडिंटिंग की और मोबाइल फोन को लिंक कर डाटा ट्रांसफर कर लिया. इसके बाद उसने ज्योति के फोन से कई व्हाट्स चेट और रिकॉर्डिंग को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
पुलिस ने पति आलोक मौर्य से की पूछताछ
पुलिस अब आलोक मौर्य के खिलाफ एसडीएम ज्योति मौर्य द्वारा लगाए गए आरोपों की भी जांच कर रही है. इस मामले में पुलिस ने अब तक आलोक मौर्य, उसके भाई अशोक मौर्य, विनोद मौर्य और भाभी प्रियंका मौर्य को भी नामजद किया है. पुलिस ने इन सभी से पूछताछ की है. धूमनगंज थाने में इस मामले में धारा 498 A, 506, दहेज प्रतिषेध अधिनियम 3, 4 के साथ सूचना प्रोद्योगिती संशोधन अधिनियम 2008 की धारा 67 C भी लगाई गई है. पुलिस का कहना है कि इस बारे में ज्योति मौर्य से भी साक्ष्य मांगे गए हैं.
ज्योति मौर्य का कहना कि आलोक मौर्य ने ससुरालवालों के साथ मिलकर उनके फोन की मोबाइल क्लोनिंग की और लिंक डाटा ट्रांसफर किया, जो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. इन्ही वीडियो और व्हाट्सएप चेट के आधार पर कमांडेंट मनीष दुबे को भी सस्पेंड किया गया है.
ये भी पढ़ें- Kedarnath Yatra 2023: मौसम साफ होने के बाद फिर केदारनाथ यात्रा शुरू, कांवड़ियों ने लगाया जल नहीं चढ़ाने देने का आरोप