आगरा के पीसीएस अधिकारी ने जीता गोल्ड मेडल, शूटिंग चैंपियनशिप में किया कमाल
बिजी रहते हुए भी अभय सिंह एकलव्य स्टेडियम में एयर पिस्टल शूटिंग करना शुरू किया था, लगातार अभय सिंह शूटिंग अभ्यास करते थे. अभय सिंह के पीसीएस बनने का भी सफर रोचक रहा है.
UP News: आगरा के एक पीसीएस अधिकारी ने आगरा का नाम रोशन किया है. शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर आगरा शहर का नाम रोशन किया है. आगरा में तैनात पीसीएस अधिकारी अभय सिंह ने उत्तर प्रदेश शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है. आगरा में कार्यरत पीसीएस अधिकारी अभय सिंह अपने प्रशासनिक जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहे है. साथ ही शूटिंग रेंज में भी अपना और आगरा शहर का नाम रोशन कर रहे है.
शूटिंग चैंपियनशिप टूर्नामेंट दिल्ली के डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में हुआ था. अभय सिंह ने पीसीएस पास करने के लिए भी काफी कड़ी मेहनत की थी. पीसीएस अधिकारी अभय सिंह को शुरू से ही स्पोर्ट्स में काफी रुचि थी और समय-समय पर स्पोर्टस में अपनी रुचि को जाहिर भी करते थे. अभय सिंह पीसीएस बनने के बाद आगरा की एत्मादपुर तहसील में एसडीएम पद पर तैनात हुए और अपनी सेवा दी. अभय सिंह एसडीएम एत्मादपुर रहने के बाद एसडीएम ताजमहल बने और अपने बेहद बिजी समय में से टाइम निकाल कर शूटिंग रेंज में लगातार प्रैक्टिस किया करते थे.
'जिसका नाम गुड्डू, मुन्ना, फत्ते है तो..', दुकानों पर नाम लिखने के आदेश पर भड़के अखिलेश यादव
काफी रोचक रहा है सफर
बिजी रहते हुए भी अभय सिंह एकलव्य स्टेडियम में एयर पिस्टल शूटिंग करना शुरू किया था, लगातार अभय सिंह शूटिंग अभ्यास करते थे. अभय सिंह की लगातार प्रैक्टिस और लगाव का ही नजीता है कि शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है. अभय सिंह के पीसीएस बनने का भी सफर रोचक रहा है. अभय सिंह सामान्य परिवार से आते हैं और काफी मेहनत करके पीसीएस किलियर किया था. अपने सामान्य जीवन में अभय सिंह सामाजिक परेशानियों और समस्याओं को देखा है.
अभय सिंह चाहते हैं कि जब सिस्टम का हिस्सा बनने का मौका मिला है तो लोगों की सेवा करना चाहता हूं. जब लोग परेशानी में आते हैं तो कोशिश रहती है कि लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाए, जिससे लोगों की सेवा हो सके. पीसीएस अधिकारी अभय सिंह के गोल्ड मेडल जीतने पर खुशी का माहौल है क्योंकि इस क्षेत्र में आप जब लगातार मन से प्रैक्टिस और मेहनत करते हो और उसका परिणाम आपको सुखद अहसास करा दे तो मेहनत सफल हो जाती है. यही नतीजा है कि पीसीएस अभय सिंह ने गोल्ड मेडल जीता है.