UP News: महिला PCS अधिकारी पर पति का आरोप, कहा- ' कमांडेंट के साथ है अवैध संबंध, करवाना चाहती है हत्या'
PCS Jyoti Maurya News: पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने बरेली शुगर मिल में महाप्रबंधक के पद पर तैनात ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्य की ओर से वायरल किए गए डायरी के वसूली लिस्ट की जांच की मांग की है.
Bareilly News: उत्तर प्रदेश (UP) में पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य (Jyoti Maurya) ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों पर सफाई देते हुए कहा है कि उनके पति ने उनका वाट्सऐप हैक करके उनके सभी चैट वायरल किए हैं. वो मुझसे 50 लाख रुपये और घर की मांग कर रहे हैं. उस वजह से मैंने उनके खिलाफ प्रयागराज (Prayagraj) में मुकदमा दर्ज करवाया है. मैं उनसे तलाक चाहती हूं. पीसीएस ज्योति मौर्य बरेली के सेमेखेड़ा स्थित शुगर मिल में जीएम के पद पर तैनात हैं.
पीसीएस ज्योति मौर्य की शादी अलोक मौर्य के साथ 10 साल पहले हुई थी. ज्योति मौर्य का आरोप है, "आलोक मौर्य ने बताया था कि वो ग्राम पंचायत अधिकारी है लेकिन वो एक सफाई कर्मचारी थे. इसके बाद मैं अब आलोक मौर्य से तलाक ले रही हूं." वहीं आलोक मौर्य ने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी ज्योति मौर्य उनकी हत्या करवाना चाहती है. इसकी शिकायत उन्होंने प्रयागराज में थाने में की है.
कमांडेंट के साथ अवैध संबंध का लगाया आरोप
पति आलोक मौर्य का आरोप है कि उनकी पत्नी का अवैध संबंध गाजियाबाद में होमगार्ड कमांडेंट के पद पर तैनात मनीष दुबे से है. उसका कहना है कि फरवरी महीने में उनकी पत्नी के सरकारी आवास पर उन्होंने दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया था. जिसके बाद से ही उसकी पत्नी और उसका प्रेमी उसके जान के दुश्मन बने हुए हैं. पति का आरोप है कि पत्नी फोन पर उसे तलाक देने के लिए धमका रही है और जान से मारने की धमकी दे रही है. पीड़ित पति का कहना है कि उसका साला सचिन मौर्या भी हथियार लेकर उसकी जान का दुश्मन बना हुआ है.
'एसडीएम पत्नी को नहीं देना चाहता तलाक'
आलोक मौर्य का कहना है कि उसकी दो बच्चियां है और बच्चियों की भविष्य के लिए वह अपनी एसडीएम पत्नी को तलाक नहीं देना चाहता है. वह चाहता है कि वह सही रास्ते पर लौट आए. अपने उत्पीड़न की कहानी बताते हुए आलोक मौर्य की आंखें भर आती हैं. उसका आरोप है कि पत्नी के एसडीएम होने के चलते भी उसकी थाने से लेकर किसी स्तर पर सुनवाई नहीं हो रही है. फिलहाल पीड़ित पति आलोक कुमार मौर्या ने कहा है कि अगर इस मामले में उसके साथ कोई अनहोनी होती है तो इसकी जिम्मेदार उसकी पत्नी ज्योति मौर्या और उसका प्रेमी मनीष दुबे ही होंगे.
ज्योति मौर्य ने 4 लोगों पर दर्ज कराया मुकदमा
दूसरी तरफ ज्योति मौर्य ने भी प्रयागराज में अपने पति सहित ससुराल के 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. ज्योति मौर्य ने आरोप लगाया कि उनके पति ने उनका वाट्सऐप हैक कर लिया और फिर उनकी चैट वायरल कर दी. ज्योति मौर्या का कहना है कि उनके पति उनसे 50 लाख रुपये और एक घर की मांग कर रहे हैं.
अमिताभ ठाकुर ने की जांच की मांग
वहीं इस मामले में आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने बरेली शुगर मिल में महाप्रबंधक के पद पर तैनात ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्य की ओर से वायरल किए गए डायरी के वसूली लिस्ट की जांच की मांग की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजी अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि आलोक मौर्य ने अपनी पत्नी के विभिन्न पदों पर तैनाती के दौरान कथित रूप से हस्तलिखित डायरी के पन्नों को सार्वजनिक किया है, जिनमें तमाम एंट्री लिखी हुई है. इन एंट्री में विभिन्न मदों में और विभिन्न व्यक्तियों के साथ लेन-देन की बातें अंकित बताई गई हैं.
'घूसखोरी की शिकायत पारिवारिक विवाद नहीं'
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि उन्होंने आलोक मौर्य से फोन से भी बात की, जिन्होंने स्पष्ट कहा कि सारी एंट्री पैसे के लेन-देन से संबंधित हैं. जहां 'एल' लिखा हुआ है उसका मतलब लाख से है और यहां 'टी' लिखा हुआ है उसका मतलब हजार से है. आलोक मौर्य ने मुख्यमंत्री कार्यालय से लेकर मुख्य सचिव, नियुक्ति सचिव सहित सभी अफसरों के पास शिकायत की लेकिन हर जगह मात्र यह कहा जा रहा है कि यह पारिवारिक विवाद है, इसे आपस में सुलझा लिया जाए. अमिताभ ठाकुर ने कहा कि सरकारी पद पर बैठकर लाखों करोड़ों रुपये की घूसखोरी की शिकायत किसी भी प्रकार से पारिवारिक विवाद नहीं है. उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मामले की निष्पक्ष जांच कराते हुए नियमानुसार विधिक कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ें- UP Politics: योगी के मंत्री का आजम खान पर हमला, कहा- 'वे राजनीति में हुए अतीत, रामपुर को दी गलत दिशा'