Suresh Gangwar On Varun Gandhi: यूपी के पीलीभीत (Pilibhit) पहुंचे पीसीयू के चेयरमैन सुरेश गंगवार (Suresh Gangwar) ने सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) को दायरे में रहने की नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि वरुण गांधी को ये नहीं भूलना चाहिए कि जो पार्टी के दायरे से बाहर हुआ उसकी व्यक्तिगत नुकसान हुआ. मैं विनम्र निवेदन करना चाहता हूं कि वो सीमाओं का उल्लंघन न करें. दरअसल वरुण गांधी पीलीभीत से बीजेपी के सांसद है और पिछले कुछ समय से वो लगातार पार्टी लाइन से हटकर बयानबाजी कर रहे हैं, जिसे लेकर गंगवार ने उन्हें सीमाओं में रहने की हिदायत दी है.


पीलीभीत में क्या बोले सुरेश गंगवार


यूपी पीसीयू के चेयरमैन बनने के बाद सुरेश गंगवार ने पूरे प्रदेश में प्रत्येक जिले पर पीसीयू संस्था का कार्यालय स्थापित करने के साथ-साथ जिला प्रबंधक सहित स्टाफ की भर्ती की ट्रेनिंग का एलान किया है. गंगवार ने कहा कि ये भर्तियां सीधे सेवा मंडल के जरिए पूरे प्रदेश में की जाएगी. जिसे लेकर सहकारिता मंत्री और मुख्यमंत्री से कार्यदायी संस्था की अनुमति लेकर प्रदेश की सबसे बड़ी संस्था को मजबूत कर सरकार के विकास कार्यों में अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे. इसके साथ ही वो पार्टी की खिलाफत करने वाले सांसद वरुण गांधी को भी नसीहत देते दिखाई दिए. 

 

हर जिले में पीसीयू जिला कार्यालय

पीसीयू चेयरमैन पद की जिम्मेदारी संभालने के बाद अपने गृह जनपद पीलीभीत पहुंचे सभापति सुरेश गंगवार ने समिति को तमाम जिलों में स्थापित कर जिला प्रबंधक सहित स्टाफ की भर्ती एवं उनकी ट्रेनिंग कराए जाने को लेकर एलान किया. साथ ही सेवा मंडल के माध्यम से सीधी भर्ती प्रक्रिया शुरू कर सहकारिता मंत्री और मुख्यमंत्री से वार्ता कर सरकार से अनुदान अंशदान की मांग करने के साथ-साथ कार्यदायी संस्था बनवाने की बात कही. जिससे प्रदेश के तमाम जिलों में सहकारिता के गांव-गांव मौजूद जनप्रतिनिधियों के माध्यम से सरकार की योजनाओं से लेकर कल्याणकारी योजनाओं को आगे बढ़ाया जा सके, जिससे लोगों को फायदा मिले.

 

स्टाफ को दिया जाएगा प्रशिक्षण

पीसीयू चेयरमैन ने कहा कि साल 1989 से यानी करीब 30 सालों से प्रशिक्षण केंद्रों का संचालन और अनुदान न मिलने की वजह से पीसीओ संस्था में तमाम धान, दलहन जैसी खरीद प्रणाली को लेकर अव्यवस्थाएं देखने को मिली हैं, जिसमें पीलीभीत जिले में ही एक राइस मिलर ने बड़ा घोटाला करते हुए सरकारी चावल को ठिकाने लगा दिया. इस तरह की गतिविधियां आगे ना हो इसको लेकर वो प्रशिक्षण केंद्र शुरू करवा कर यूपी के तमाम जिलों में जिला प्रबंधक कार्यालय की व्यवस्था करते हुए पारदर्शिता लाने की कोशिश करेंगे. जल्दी पूरे प्रदेश में यूपीएसएस एक नए रूप में नजर आएगा. 


वरुण गांधी को दी ये नसीहत

सुरेश गंगवार ने कहा कि पूरे प्रदेश के यूपीएस एस संस्था के जिलों में केंद्र बनाए जाएंगे, साथ ही पूरे प्रदेश में जिला प्रबन्धकों सहित स्टाफ की भर्ती करवाने की प्रक्रिया की जाएगी. वहीं दूसरी तरफ उन्होंने बीजेपी सांसद वरुण गांधी पर भी निशाना साधा और उन्हें नसीहत देते हुए पार्टी के दायरे में रहने की बात कही. उन्होंने कहा कि पार्टी का उल्लंघन करने वाले लोगों का व्यक्तिगत नुकसान होता रहा है. 

 

ये भी पढ़ें-