Umesh Pal Kidnapping Case: उमेश पाल अपहरण केस में उम्र कैद की सजा पाने वाले पूर्व पार्षद दिनेश पासी (Dinesh Pasi) की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट ने माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmad) और उसके वकील खान शौकत हनीफ के साथ दिनेश पासी को भी उम्र कैद की सजा  सुनाई है. प्रयागराज विकास प्राधिकरण (Prayagraj Development Authority) ने दिनेश पासी के घर पर कारण बताओ नोटिस चस्पा किया है.  नोटिस के मुताबिक उसपर स्वीकृत मानचित्र के विपरीत निर्माण का आरोप है.


क्यों न ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाए-पीडीए
पीडीए ने 24 को अप्रैल सुबह 11 बजे तक उससे स्पष्टीकरण मांगा है. नोटिस में साफ तौर पर कहा गया है कि पीडीए के आफिस में हाजिर होकर अपना जवाब दाखिल करें. पीडीए ने चेतावनी दी है कि संतोषजनक जवाब नहीं आने पर क्यों न ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाए. यह कारण बताओ नोटिस प्रयागराज विकास प्राधिकरण के जोनल अधिकारी बी पी सिंह की ओर से जारी किया गया है. 


उमेश ने ही तानी थी पिस्तौल
बता दें कि एक समय दिनेश पासी को अतीक अहमद ने समाजवादी पार्टी से पार्षद का टिकट दिलवाया था. उसे उमेश पाल अपहरण मामले में आरोपी बनाया गया था, जिसके बाद सजा हुई है. उमेश पाल अपहरण केस में दिनेश पासी और शौकत हनीफ शामिल थे. राजू पाल की हत्या के बाद उमेश पाल इस मामले के गवाह थे. उनका अपहरण करने की साजिश 2006 में रची गई थी. अपहरण के समय दिनेश पासी ने ही उमेश पाल पर पिस्तौल तानी थी और उन्हें जबरन कार में खींच लिया था. उसने उन्हें गाड़ी में उठाकर पटक दिया था. इसी मामले में कोर्ट ने तीनों को सजा सुनाई है. इस मामले में 11 आरोपी थे जिसमें एक की मौत हो चुकी है. इस साल फरवरी महीने में उमेश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई.  


UP Nikay Chunav 2023: प्रयागराज में बड़ा दांव खेलने की तैयारी में मायावती, मेयर पद के लिए बसपा ने तय किया नाम