पाबंदियों के बीच उत्तराखंड सरकार का फैसला, सस्ते राशन की दुकानें अब रोज तीन घंटे खुलेंगी
उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू के बीच सरकार ने लोगों की सहुलियत के लिये बड़ा फैसला किया है. अब सस्ते राशन की दुकानें कर्फ्यू के दौरान खुलेंगी. सरकार ने इनका वक्त तीन घंटे का रखा है. ये सुबह सात बजे से 10 बजे तक खोली जाएंगी.
देहरादून: उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना के ग्राफ को देखते हुये तमाम पाबंदियां लगाई गई हैं. यहां 18 मई तक लॉकडाउन है. इस बीच लोगों को जरूरी चीजें मिलती रहे, इसके लिये सरकार ने पीडीएस सिस्टम के तहत आने वाली दुकानों को तीन घंटे खोलने का फैसला किया है. ये आदेश 14 मई से 18 मई तक लागू रहेगा. वहीं, इनका समय सुबह सात बजे से 10 बजे तक रहेगा.
राशन विक्रेताओं की मांग पर लिया गया फैसला
उत्तराखंड सरकार के मंत्री बंशीधर भगत के अनुसार राशन विक्रेताओं की मांग पर उन्होंने दुकाने खोलने के संबंध में मुख्यमंत्री से चर्चा की थी. अब इस संबंध में शासनादेश भी जारी कर दिया गया है. मुख्य सचिव ओम प्रकाश की ओर से जारी आदेश में कहा गया है सस्ते गल्ले के संचालन के संबंध में नौ मई 2021 के आदेश में संशोधन किया गया है. आदेश में कहा गया है कि अब कोविड कर्फ्यू के दौरान खाद्यान वितरण को सरल बनाने के लिए सस्ते गल्ले की दुकानें 14 से 18 मई तक सुबह 7 से 10 बजे तक खुली रहेंगी.
Uttarakhand: All shops of Public Distribution System (PDS) will open for 3 hours (7am to 10am) from May 14 to May 18
— ANI (@ANI) May 13, 2021
सरकार ने जारी किये हैं दिशा-निर्देश
उत्तराखंड सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के तहत ये निर्देश दिया गया है कि, कोरोना कर्फ्यू के दौरान वैक्सीनेशन जारी रहेगा. वैक्सीनेशन के लिए जाने वालों को रजिस्ट्रेशन या मैसेज दिखाने पर निजी वाहन, टैक्सी, ऑटो रिक्शा में जाने की छूट दी जाएगी. इसके साथ ही लोगों से शादी समारोह को स्थगित करने की अपील की गई है.
ये भी पढ़ें.
फिर से उभर सकता है कोरोना वायरस संक्रमण, सरकार ने कही ये बड़ी बात