Vande Bharat Express News: देश की सबसे चर्चित हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन यात्रियों के आरामदायक और सुविधाजनक सफर के लिए जान जाती है. आज के दौर में यह ट्रेन देश के हर एक कोने तक पहुंच रही है. लेकिन इसी दौर में कुछ लोगों द्वारा भय फैलाने के उद्देश्य से इस ट्रैन पर पथराव करके निशाना बनाया जाता है. वाराणसी सहित अलग-अलग शहरों से ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी है, अब  कानून का उल्लंघन करने वाले सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर हैं. वहीं यूपी एटीएस ने ऐसे ही एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है जो बीते दिनों वाराणसी से जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थरबाजी में शामिल था . इसका नाम हुसैन उर्फ शाहिद बताया जा रहा है.


' यूपी एटीएस ने शाहिद को चंदौली से किया गिरफ्तार'
सुरक्षा एजेंसियों द्वारा लगातार ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है जो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की छवि खराब करने और यात्रियों के सफर में खलल डालने का प्रयास कर रहे हैं. इसी बीच यूपी एटीएस ने काशी स्टेशन के आसपास वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थरबाजी में शामिल रहने वाले वांछित अभियुक्त हुसैन उर्फ शाहीद को मुगलसराय चंदौली से गिरफ्तार किया है. इससे पहले इसी मामले में पवन कुमार साहनी को भी गिरफ्तार किया गया था. यूपी एटीएस द्वारा गिरफ्तार करके अभियुक्त शाहिद से पूछताछ की गई.


Varanasi News: युवक की मौत के बाद नहीं थम रहा परिजनों का गुस्सा, दावा- नितेश की हुई हत्या


' स्पीड कम होने के बाद खिड़की के पास बैठे यात्रियों का मोबाइल छीनने का था प्रयास'
यूपी एटीएस द्वारा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थरबाजी की घटना में गिरफ्तार किए गए हुसैन उर्फ शाहीद को पूछताछ के लिए वाराणसी लाया गया.  पूछताछ में हुसैन ने बताया की - ऐसी घटनाओं को करने के पीछे मुख्य उद्देश्य ट्रेन की स्पीड को कम करना रहता है जिसके बाद खिड़की के पास बैठे हुए यात्रियों के  मोबाइल छीन लिए जाए. पूछताछ के बाद एटीएस फील्ड यूनिट वाराणसी द्वारा अभियुक्त हुसैन को अगले विधिक कार्रवाई के लिए रेलवे सुरक्षा बल - व्यास नगर चंदौली को सौंप दिया गया.