नोएडा: गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने कोविड-19 संबंधी नियमों का उल्लंघन करने और बिना मास्क के सार्वजनिक स्थानों पर घूमने के मामले में 694 व्यक्तियों से रविवार को 1,10,100 रुपये का जुर्माना वसूला.
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क पहने घूम रहे 694 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनसे 1,10,100 रूपए का जुर्माना वसूला गया.
कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई
उन्होंने बताया कि कोविड-19 के प्रोटोकॉल का अनुपालन कराने के लिए पुलिसकर्मी जगह-जगह जांच कर रहे हैं और नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
उन्होंने बताया कि 760 वाहन चालकों का चालान करते हुए उनसे 30,900 रुपये जुर्माना वसूला गया और 104 वाहनों को जब्त किया गया. उन्होंने बताया कि जनपद में 206 लोगों के खिलाफ लॉकडाउन के उल्लंघन के मामले में मुकदमा किया गया है.
नोएडा में बिगड़ रहे हैं हालात
गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. रविवार को सामने आए आंकड़ों से हालात और चिंताजनक हो गये हैं. यहां कोरोना संक्रमण के 1310 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. जबकि पिछले 24 घंटे में 11 संक्रमितों की जान चली गई.
ये भी पढ़ें.
सीएम योगी का सख्त निर्देश, यूपी में अंतिम संस्कार पर शुल्क नहीं, धार्मिक मान्यताओं का होगा पालन