Water logging in Azamgarh: आजमगढ़ जिले की कई कॉलोनी के लोग जलजमाव की समस्या से परेशान हैं. आलम ये है के लोगों ने सुविधा नहीं तो वोट नहीं के बैनर लगा दिए हैं. दरअसल, बीते 25 दिनों से लोग भीषण जलजमाव की समस्या से परेशान हैं. इनमें कई पॉश कॉलोनियां भी हैं. प्रशासन के सारे प्रयास व दावे फिलहाल फेल साबित हो रहे हैं. जिससे लोगों के सब्र का बांध टूट चुका है. कई बार प्रदर्शन भी हो चुके, लेकिन कोई हल नहीं निकला. अब लोगों ने अपनी कॉलोनी के बाहर बड़ा सा बैनर लगा दिया है. जिस पर लिखा है, "जब सुविधा नहीं तो वोट नहीं. कोई भी वोट मांगने ना आए."


16 सितंबर की रात व 2 अक्टूबर को दिन में हुई बारिश ने शहर के कई इलाकों को ऐसा डुबोया कि वह अभी तक नहीं उबर पाए हैं. पानी जस का तस जमा हुआ है. पानी गंदगी से सड़ रहा है. प्रशासन की तरफ से दर्जनों मोटर पंपों को लगाकर पानी निकालने की व्यवस्था की गई थी, लेकिन यह ऊंट के मुंह में जीरा साबित हुआ है. 


हालत यह है कि लोगों के आने-जाने व रहने खाने की व्यवस्था अस्त व्यस्त हो गई है. लोग अपने परिवारों को रिश्तेदारी या धर्मशाला में छोड़कर खुद घर की रखवाली कर रहे हैं. वहीं जहां कम पानी है वहां लोग किसी तरह पानी में जाकर अपने घर में प्रवेश कर रहे हैं. पानी के लगातार स्थिर रहने से संक्रामक बीमारियों का खतरा बन गया है.



ये भी पढ़ें:


Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड में BJP को बड़ा झटका, कांग्रेस में शामिल हुए यशपाल आर्य और संजीव आर्य


UP Police News: यूपी में पुलिसकर्मियों को नहीं मिलेगी 18 अक्टूबर तक छुट्टी, जानिए क्या है वजह