Flood in Ballia: बलिया में बाढ़ का कहर, पलायन को मजबूर हुए लोग, अधिकारी भी नहीं ले रहे सुध
Ballia Flood बलिया में बाढ़ के कारण तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है. कई ग्रामीण अब यहां से पलायन करने को मजबूर हैं.
Flood in Ballia: यूपी के बलिया (Ballia) जिले में भी बाढ़ ने तबाही मचाना शुरू कर दिया है. यहां नदियों का जलस्तर खतरे के निशान के पार है. ऐसे में नदी में आई बाढ़ का पानी लोगों के घरों में घुस गया है. ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन बाढ़ को लेकर अनदेखी कर रहा है. उनके पास अभी तक कोई सरकारी मदद नहीं पहुंची है.
बैरिया तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा गोपालपुर के उदई छपरा गांव में भी लोग बाढ़ के कारण परेशानी झेल रहे हैं. लोगों का कहना है कि कोई अधिकारी या मंत्री उनके पास नहीं पहुंचा है. यहां तक कि ग्राम प्राधन ने भी इनकी सुध नहीं ली है.
अधिकारियों पर अनदेखी का आरोप
उदई छपरा गांव के लोग बाढ़ के कारण तो परेशान हैं ही, साथ ही नदी के कटान से भी लोग परेशान हैं. लोगों को गांव से पलायन करने पर मजबूर होना पड़ रहा है. बाढ़ पीड़ितों का कहना है कि घरों की बिजली काट दी गई है. पूरा गांव पानी से भरा हुआ है. अंधेरे में ही पूरी रात गुजर रही है. गांववालों ने कहा कि पानी भरने के कारण जहरीले सांप बाहर आने लगे हैं. अब यहां रहने में भी डर लगने लगा है.
ग्रामीणों का कहना है कि अधिराकी सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए आ रहे हैं. अधिकारी बिना किसी मदद के ही चले जा रहे हैं. परेशान लोगों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ें: