यूपी: कोरोना काल में बदला ठगी का तरीका, दवाई, ऑक्सीजन और अस्पताल में बेड दिलवाने के नाम पर लगा रहे चूना
कोरोना काल में अपराधियों का ठगी करने का तरीका भी बदल गया है. ठगी करने के लिए अब दवाई, इंजेक्शन और अस्पताल में बेड दिलवाने के नाम पर लोगों को चूना लगाया जा रहा है.
नोएडा. कोरोना काल में भी ठगी करने वाले गिरोह काफी सक्रिय हैं. हालांकि कोरोना के दौर में ठगों का ठगी करने का तरीका बदल गया है. ठगी करने वाले अपराधी अब लोगों को दवाई, सैनिटाइजर, ऑक्सीजन सिलेंडर या फिर अस्पताल में बेड दिलवाने के नाम पर ठग रहे हैं. दिल्ली से सटे नोएडा में ऐसे कई मामले सामने आए हैं.
एबीपी गंगा से खास बातचीत में एडिशनल डीसीपी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि महामारी में ऑनलाइन ठगी गिरोह सक्रिय है. अकेले नोएडा जिले में ही रोजाना ठगी के 20 से 25 मामले सामने आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि ठग नए-नए हथकंडे अपनाकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं.
ठगी का बदला तरीका
उन्होंने बताया कि कोरोना काल के दौरान पिछले एक साल में ऑनलाइन ठगी के मामले काफी तेजी से बढ़े है. ठगों ने ठगी करने के तरीके में बदलाव भी किया है. इस महममारी के दौरान मेडिसिन, मास्क, सैनिटाइजर, इंजेक्शन, ऑक्सीजन सिलेंडर के नाम पर तो ठगी की जा रही है साथ ही अस्पतालों में बेड दिलाने के नाम पर भी लोगों को अपना शिकार बनाया है.
उन्होंने आगे बताया कि कोरोना काल में नौकरी गंवा चुके लोगों को रोजगार दिलाने के नाम पर भी ठगा जा रहा है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ऐसे ठगों से बचने के लिए सोशल मीडिया पर सावधान रहने की जरूरत है. बिना किसी साइट की सच्चाई जाने उसे लॉग इन न करें.
ये भी पढ़ें: