नोएडा. कोरोना संक्रमण को लेकर लोग बेपरवाह नजर आ रहे हैं. अस्पतालों में लाइनों में खड़े लोग कोरोना नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण और तेजी से फैल सकता है.
नोएडा जिला अस्पताल में आने वाले लोग कोरोना के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. यहां तक कि कोविड-19 का टेस्ट कराने के लिए लाइनों में खड़े लोग भी नियमों का उल्लंघन करते हुए साफ नजर आ रहे हैं. ये हाल उस जिला अस्पताल का है जिसकी जिम्मेदारी सीएमओ और जिला अधिकारी के कंधों पर होती है. जिला अस्पताल में ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है और ना ही लोग मास्क लगाते दिख रहे हैं. वैक्सीनेशन की लाइन हो या फिर कोविड-19 के टेस्ट की, हर जगह नियमों की अनदेखी साफ नजर आ रही है.
टीकाकरण अभियान ठप
उधर, वैक्सीन ना होने के कारण टीकाकरण का काम ठप पड़ा हुआ है. टीका लगवाने आ रहे लोगों को खाली हाथ निराश होकर लौटना पड़ रहा है. सवाल उठ रहा है कि जिला अस्पताल की जिम्मेदारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी और जिला अधिकारी के कंधों पर है. उस जिला अस्पताल में वैक्सीन कैसे खत्म हो गई इस बात का जवाब किसी के पास नहीं है.
ये भी पढ़ें: