अयोध्या: अनलॉक होते ही बाजारों से लेकर मंदिरों तक उमड़ी लोगों की भीड़, कोविड नियमों की उड़ी धज्जियां
अयोध्या में अनलॉक होते ही बाजारों से लेकर मंदिरों तक लोगों की भारी भीड़ नजर आ रही है. महामारी के बावजूद लोग कोविड नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं.
अयोध्या. अनलॉक होते ही सड़कों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. राम नगरी में बाजार से लेकर मंदिरों तक लोगों का तांता लगा हुआ है. हालांकि, महामारी के बावजूद लोग कोविड नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. बाजार से लेकर मंदिरों तक लोग बेपरवाह नजर आ रहे हैं.
एसएसपी अयोध्या ने इस बारे में कैमरे पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया, लेकिन उन्होंने कहा कि हम मंदिरों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कदम उठा रहे हैं. मंगलवार होने के कारण हनुमानगढ़ी में भीड़ अधिक हो गयी है. हम उसे व्यवस्थित करने के लिए निर्देश दे रहे हैं वहीं, हनुमानगढ़ी से जुड़े व्यवस्थापक राजू दास कहते हैं कि जरूरी नहीं है कि मंगलवार के दिन ही श्रद्धालु एक साथ दर्शन करें. हफ्ते में 2 दिन का लॉक डाउन है. 2 दिन मंदिर बंद रहता है. बाकी दिन श्रद्धालु दर्शन कर सकते हैं इससे भीड़ भी नहीं होगी और सोशल डिस्टेंस बना रहेगा.
उन्होंने आगे कहा कि आज जेठ का दूसरा मंगलवार होने के नाते भक्तों की संख्या बढ़ी, लेकिन प्रशासन के लोगों ने भीड़ को काबू करने में अथक प्रयास किया. हनुमान जी के भक्तों से निवेदन करूंगा. कोविड-19 संक्रमण का अभी प्रकोप कम नहीं हुआ है. इसलिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. मास्क लगाएं. जरूरी नहीं है कि मंगलवार को ही दर्शन किया जाए तभी हनुमान जी खुश होंगे. आप अन्य दिन भी आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें: