लखनऊ में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले, फिर भी कोविड नियमों की धज्जियां उड़ा रहे लोग, देखें तस्वीरें
यूपी की राजधानी लखनऊ में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नहीं दिख रहे हैं. यहां की आलमबाग सब्जी मंडी में भारी तादाद में लोग इकट्ठा हो रहे हैं. लोगों की भीड़ कोरोना संक्रमण को दावत दे रही है.
लखनऊ. यूपी में कोरोना संक्रमण के रोजाना हजारों मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना इतना घातक रूप ले चुका है कि प्रदेश में रोजाना इसकी वजह से सैकड़ों लोगों की मौत हो रही है. कोरोना को देखते हुए लगातार लोगों से कोविड नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है. लोगों से जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलने की अपील की जा रही है. साथ ही बाहर निकलने वाले लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए भी कहा जा रहा है.
हालांकि, राजधानी लखनऊ के लोगों पर इसका असर पड़ता नहीं दिख रहा है. राजधानी में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते हुए नजर आ रहे हैं. आलम ये है कि जब लखनऊ में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना के कारण ज्यादातर मौतें भी लखनऊ में हो रही हैं. बुधवार को लखनऊ में कोरोना के सबसे ज्यादा 3004 मामले सामने आए हैं. वहीं, कोरोना के कारण यहां 38 लोगों की मौत भी हो गई.
उत्तर प्रदेश: कोरोना कर्फ्यू के दौरान लखनऊ के आलमबाग सब्जी मंडी में लोग इकट्ठे हुए। लोगों ने इस दौरान सामाजिक दूरी के नियमों का भी उल्लंघन किया। pic.twitter.com/mxG8XOOELl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 6, 2021
सोशल डिस्टेंसिंग भूले लोग
इसके बावजूद राजधानी में लोग बेपरवाह नजर आ रहे हैं. आलमबाग सब्जी मंडी में लोगों का हुजूम देखा जा सकता है. कोरोना कर्फ्यू के बावजूद लोग सब्जी मंडी में इकट्ठा हो रहे हैं. इस दौरान लोग सामाजिक दूरी का भी पालन करते नहीं दिख रहे हैं.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 संक्रमित 357 और लोगों की मौत हो गई तथा 31165 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई.
ये भी पढ़ें: