independence day: देश में 75वां स्वतंत्रता दिवस कल कल धूमधाम से मनाया जाएगा. स्वतंत्रता दिवस के जश्न में पूरा देश डूबा हुआ है. हालांकि, इस अवसर पर बाजारों में इस राष्ट्रीय पर्व की चमक फीकी लग रही है. बाजारों में पहले की तरह रौनक नहीं है. स्वतंत्रता दिवस के पर्व से जुड़ा सामान तो बाजारों में खूब है, लेकिन इसके खरीदार नहीं मिल रहे हैं. कोरोना के कारण लोगों के घरों का बजट बिगड़ना और संक्रमण के डर से लोग बाजारों में कम ही आ रहे हैं.


यूपी के जिले हापुड़ जिले के बाजारों का भी ऐसा ही हाल है. हर साल यहां स्वतंत्रता दिवस से जुड़े सामानों की दुकानें लगाई जाती थी, लेकिन इस बार बाजारों से कोरोना वायरस के चलते रौनक पूरी तरह गायब है. यही नहीं बाजारों में दुकानदारों पर भी कोरोना की मार साफ नजर आ रही है. 


दुकानदारों का कहना है कि इस बार तिरंगा थीम से जुड़ी चीजें खरीदने में भी लोगों की दिलचस्पी काफी कम है. कोरोना संकट के चलते बाजारों में खरीदारों के ना आने से व्यापारियों में भी बैचेनी साफ देखी जा सकती है.


फीकी पड़ी रौनक
दरअसल, कोरोना वायरस की वजह से इस बार स्कूल और कॉलेज बंद है. यही वजह है कि स्टूडेंट्स और शिक्षण संस्थानों की ओर से 15 अगस्त पर जो खरीदारी होती थी वो भी इस बार नहीं हो रही है. इसके अलावा कई निजी कार्यालय भी वर्क फ्रॉम होम करवा रहे हैं. ऐसे में यहां पर मनाया जाने वाला जश्न भी इस बार फीका ही है. स्वतंत्रता दिवस से जुड़े समान की दुकान लगा रहे व्यापारी का कहना है कि बाजार में ठंडा माहौल है. सिर्फ इक्का-दुक्का लोग ही तिरंगा झंडा, टोपी, बिल्ले इत्यादि खरीदने के लिए आ रहे हैं.



ये भी पढ़ें:


UP Lockdown Ends: यूपी में अब शनिवार को भी खुलेंगी दुकानें और बाजार, जानें और क्या-क्या बदला


सीएम योगी का जनता दरबार, लव मैरिज करने वाले सूरज और रेशमा ने लगाई ये गुहार