प्रयागराज: गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा, सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं लोग
भारी बारिश के कारण प्रयागराज में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. जलस्तर बढ़ने के कारण कुछ जगहों पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है.
![प्रयागराज: गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा, सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं लोग people are shifting to safe place due to flood threat in Prayagraj Uttar Pradesh प्रयागराज: गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा, सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं लोग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/31/bd020868d0e0993115c0b540e94715f2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Water Level increasing in Prayagraj: पहाड़ों पर हो रही भारी बारिश का असर मैदानी इलाकों में भी देखा जा रहा है. प्रयागराज में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. गंगा का जलस्तर बढ़ने से नदी किनारे बसे गांवों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. साथ ही लोगों में भी बाढ़ की दहशत देखी जा रही है. लोग अपने लिए सुरक्षित ठिकाना तलाश रहे हैं.
स्थानीय लोगों का कहना है कि गंगा नदी का पानी तेजी से बढ़ रहा है. पिछले दो दिनों में तो गंगा का जलस्तर बहुत तेजी के साथ बढ़ा है. पानी बढ़ने से गंगा किनारे रहने वाले लोग अपना सामान लेकर सुरक्षित जगहों की तरफ़ जा रहे हैं.
उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में गंगा नदी में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 31, 2021
एक व्यक्ति ने बताया, "गंगा नदी में पानी बढ़ रहा है। पिछले दो दिनों से पानी बहुत तेजी से बढ़ा है। पानी बढ़ने से गंगा किनारे रहने वाले लोग अपना सामान लेकर सुरक्षित जगहों की तरफ़ जा रहे हैं।" pic.twitter.com/bKZ2AjesQl
24 घंटों में ज्यादातर स्थानों पर बारिश हुई
वहीं, आंचलिक मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में राज्य के पश्चिमी भागों में ज्यादातर स्थानों पर बारिश हुई. जबकि पूर्वी हिस्सों में अनेक जगहों पर वर्षा हुई. कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश भी हुई.
धौराहरा (लखीमपुर खीरी) में सबसे ज्यादा 20 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है. इसके अलावा औरैया में 14, कालपी (जालौन) तथा बुढ़ाना (मुजफ्फरनगर) में 12-12, हमीरपुर शाहजीना (हमीरपुर), बहेड़ी (बरेली), बिंदकी (फतेहपुर) में 11-11, घाटमपुर (कानपुर) में नौ, मुजफ्फरनगर, नरौरा (बुलंदशहर), उरई (जालौन) तथा मैनपुरी में आठ-आठ, एटा, सासनी (हाथरस), नजीबाबाद (बिजनौर), मुजफ्फरनगर और फतेहपुर में सात-सात, मुरादाबाद तथा जानसठ (मुजफ्फरनगर) में छह-छह, इटावा, नवाबगंज (बरेली), सहावर (कासगंज), नकुड़ (सहारनपुर), चिल्ला घाट (झांसी), बर्डघाट (गोरखपुर), कर्वी (चित्रकूट), बारा (प्रयागराज), कानपुर तथा गाजीपुर में पांच-पांच सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई.
ये भी पढ़ें:
यूपी: रीता बहुगुणा जोशी और राज बब्बर समेत 9 पर आरोप तय, जानें क्या है मामला
BSP Prabuddh Sammelan: बसपा के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का दूसरा चरण आज, मथुरा से होगा आगाज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)