गोरखपुर. होली के मौके पर कई राज्यों से लोग अपने घरों को लौट रहे हैं. लोग ट्रेनों और बसों से सफर कर घर जा रहे हैं. हालांकि, कोरोना काल में लोगों की लापरवाही भारी भी पड़ रही है. दरअसल, ट्रेनों और बसों से सफर कर रहे लोग कोविड नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. होली के मौके पर स्पेशल ट्रेनें और बसें भी चलाई जा रही हैं, लेकिन सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन और अलर्ट का असर लोगों के ऊपर दिखाई नहीं दे रहा है. ट्रेनों और बसों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है. वहीं लोग मास्क पहनने में भी लापरवाही बरत रहे हैं.
एबीपी गंगा ने इसको लेकर पड़ताल भी की. एबीपी की टीम गोरखपुर रेलवे स्टेशन पहुंची. पड़ताल में पाया कि अधिकतर ऐसे लोग हैं, जो कोविड-19 के नियमों को धता बता रहे हैं. अधिकतर लोग कुछ खाने-पीने का सामान लेने के लिए उतरने की वजह से मास्क के बगैर नीचे उतरने की बात कहते रहे. तो वहीं कुछ अलग-अलग बहाने बनाकर बचने की कोशिश करते दिखे. ट्रेन के भीतर भी सोशल डिस्टेंसिंग नहीं दिखाई दी.
बसों में भी भूले मर्यादा
गोरखपुर के बस स्टेशन पर भी कमोबेश यही हाल देखने को मिला. महराजगंज और रुद्रपुर जाने वाली बसों में पड़ताल की गई. मगर अफसोस, यहां भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते दिखे. अधिकतर लोग बगैर मास्क के भी दिखाई दिए. हालांकि कुछ लोग मास्क पहने भी दिखे.
खुद उत्तर प्रदेश परिवहन निगम गोरखपुर के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक केके पाण्डेय ने भी माना कि कोरोना की दूसरी स्ट्रेन को लेकर लोग सजग नहीं है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के नियमों के पालन के साथ कोविड-19 हेल्प डेस्क भी बनाया गया है. यहां पर संदिग्ध यात्रियों की जांच भी की जा रही है, लेकिन लोग पूरी तरह से लापरवाही बरत रहे हैं.
ये भी पढ़ें: