People Beat Thief: खंभे से बांधकर बेरहमी से की गई चोर की पिटाई, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
Crime News: यूपी के सीतापुर (Sitapur) जिले में एक चोर (Thief) की बेरहमी से पिटाई की गई. चोर को पहले खंभे में बांधा गया और फिर जमकर उसको पीटा गया. पुलिस (Police) ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
People Beat Thief in Sitapur: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीतापुर (Sitapur) जिले में कानून को हाथ में लेते हुए एक कथित चोर (Thief) को पहले खंभे में बांधा गया और फिर जमकर उसकी पिटाई की गई. सरेआम चोर को तालिबानी सजा दिए जाने की भनक पुलिस (Police) तक को नहीं लगी. पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हुआ जिसके बाद हड़कंप मच गया. पुलिस ने चोर को पीटने वाले युवक को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है.
वायरल हुआ वीडियो
दरअसल, वायरल वीडियो सीतापुर के थाना खैराबाद के मोहल्ला कुल्हन सराय का है. जहां एक युवक साइकिल चोरी के मामले में पकड़ा गया था. इसके बाद युवक को पहले खंभे से बांधा गया, फिर रबड़ की पाइप से उसकी जमकर पिटाई की गई. पिटाई करने वाले युवक का नाम शफीक बताया जा रहा है. तमाशबीन भीड़ में से किसी ने मोबाइल पर पूरे मामले के कई वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए.
पिटाई करने वाला शख्स गिरफ्तार
चोर को तालिबानी सजा दिए जाने के मामले से अंजान पुलिस को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने की भी भनक नहीं लगी. मामला जब मीडिया तक पहुंचा तब पुलिस ने आनन-फानन में कार्रवाई करते हुए पिटाई करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया. एसपी के पीआरओ की ओर से बताया गया कि हसीब नाम के चोर के खिलाफ थाना खैराबाद में अभियोग पंजीकृत है. जिन लोगों की तरफ से मारपीट की गई है उन खिलाफ भी खौराबाद में अभियोग दर्ज करते हुए एक आरोपी रफीक को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: