Aligarh Blackmailing Case: अलीगढ़ (Aligarh) में एक हिंदू (Hindu) लड़की को ब्लैकमेल करना एक मुस्लिम (Muslim) युवक को भारी पड़ गया. मंगलवार को प्लानिंग के तहत युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. पिटाई करने के बाद युवक को पुलिस (Police) के हवाले कर दिया गया. युवक का नाम शाहरुख (Shahrukh) है जो युवती को करीब 2 महीने से ब्लैकमेल (Blackmail) कर रहा था. पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जेल (Jail) भेज दिया है.


पूर्व मेयर शकुंतला भारती से की शिकायत 
अलीगढ़ के देहली गेट थाना क्षेत्र की एक युवती और उसकी मां ने पूर्व मेयर शकुंतला भारती के पास जाकर शिकायत की थी कि एक मुस्लिम लड़का उनकी बेटी को लगभग 2 महीनों से ब्लैकमेल कर रहा है और उसका शोषण कर रहा है. आज उसने युवती को रास्ते से ले जाने की धमकी दी है. सूचना पर पूर्व मेयर शकुंतला भारती बताए स्थान पर पहुंच गईं और जैसे ही वो लड़का आया उसको हिंदू वादियो ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. पिटाई के बाद युवक को थाने में सुपुर्द कर दिया गया. आरोपी युवक शाहरुख की उम्र करीब 25-26 वर्ष है. पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. 


पूर्व मेयर शकुंतला भारती ने बताई ये बात 
पूर्व मेयर शकुंतला भारती ने बताया कि, ''एक लड़की और उसकी मां मेरे पास आकर रोए कि मेरी बिटिया के साथ लगातार लड़का ब्लैकमेलिंग कर रहा है और जान से मारने की धमकी दे रहा है, मेरी बेटी की जिंदगी बचाओ. लड़के ने लड़की को आज 1:00 बजे ले जाने की बात कही थी, साथ ही कहा था कि, मैं तुझे लेकर जाऊंगा और जहां मन करेगा वहां ले जाऊंगा. मैं मौके पर पहुंची और एक साइड में हो गई. जब उसने लड़की को बैठाया तो लड़की चीखी चिल्लाई. इसके बाद पब्लिक ने उसको पकड़ा और पकड़कर पुलिस को दे दिया. ये लड़का एक महीने पहले ही जेल से छूटकर आया है, उसका पिता भी क्रिमिनल है और ये भी क्रिमिनल है. ये बिटिया की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करते हैं, फंसाते हैं और फिर उनकी जिंदगी के साथ खेलते हैं. कार्रवाई उसके खिलाफ शुरू हो गई है. ये लव जिहाद ही है इसको और क्या कहेंगे. बिटिया को फंसाना और जिंदगी साथ इस तरह से खिलवाड़ करना गलत है.''


दर्ज किया गया मुकदमा 
मामले को लेकर सीओ शिव कुमार ने बताया कि थाना दिल्ली गेट में एक सूचना आई कि एक लड़की के साथ एक लड़का 2 महीने से शारीरिक और मानसिक शोषण कर रहा है. लड़के को पकड़कर थाने लाया गया है, गिरफ्तारी हो गई है. संबंधित धारा में मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. अभी लव जिहाद के बारे में कुछ कहना जल्दी होगी, जांच चल रही है. 


ये भी पढ़ें:


Gyanvapi Masjid Survey: ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे पर आया सपा सांसद एसटी हसन का बयान कहा- जो काम मुगलों ने किया...


Ghaziabad News: फ्री के चक्कर में चली न जाए नौकरी या जमीन, शासन के डर से खुद राशन कार्ड सरेंडर कर रहे हैं लोग