बदायूं: यूपी के बदायूं जिले के बिसौली क्षेत्र में छेड़छाड़ के एक आरोपी को मुंह काला करके गधे पर बैठा कर पूरे गांव में घुमाया गया और पूरी घटना का वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया गया. ग्रामीणों ने बताया कि बिसौली थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार देर रात गांव का ही रहने वाला 40 वर्षीय व्यक्ति एक महिला के घर में घुस गया और उसने उससे कथित रूप से छेड़छाड़ की. उन्होंने बताया कि महिला द्वारा शोर मचाने पर पीड़िता के परिजनों ने उसे पकड़ लिया और उसकी पिटाई की.
मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में लिया गया
पुलिस सूत्रों ने बताया कि नाराज परिजनों ने आरोपी की पिटाई करने के बाद उसका मुंह काला करके उसे गधे पर बैठाया और पूरे गांव में घुमाया. इसी बीच, किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए फौरन कार्रवाई की और मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में ले लिया. अपर पुलिस अधीक्षक शंकर शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पिटाई से क्षुब्ध युवक ने की आत्महत्या
वहीं दूसरी तरफ फतेहपुर जिले के मलवां क्षेत्र में पिटाई किये जाने से क्षुब्ध एक युवक ने फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली. मलवां थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) शेर सिंह राजपूत ने बुधवार को बताया कि अस्ता गांव में मंगलवार शाम दलित वर्ग के धर्मपाल दिवाकर (26) नामक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली. उसका शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. उन्होंने मृत युवक के परिजनों के हवाले से बताया कि युवक दिन में अपनी बकरियां चराने जंगल गया था और वहां आम के बगीचे में कुछ पत्तियां तोड़ने पर कुछ लोगों ने उसकी पिटाई कर दी थी, जिससे क्षुब्ध होकर उसने फांसी लगा ली. एसएचओ ने बताया कि इस सिलसिले में परिजनों की शिकायत पर नूर मोहम्मद, उसके बेटों सलमान और आसिफ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें-