एबीपी गंगा, जनपद शामली के नया बाजार में एक चोर की उस वक़्त पिटाई की गई जब वह एक मकान से प्लाटिक का पाइप चोरी कर भाग रहा था। जब चोर चोरी कर रहा था तभी मोहल्ले वाले ने देख लिया और शोर मचाने लगे। जिसके बाद चोर को पकड़ कर जमकर धुनाई की गई। मोहल्ले वालो ने करीब 20 मिनट तक जम कर पिटाई करते रहे, जिसके बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वही मौके से पुलिस ने एक को भी हिरासत में लिया है।


दरअसल आपको बता दें मामला जनपद शामली के नया बाजार का है जहां पर एक मकान बन रहा था उसमें रखे प्लास्टिक का पाइप चोर ने उठाकर वेडे में रख कर भागने लगा तभी मोहल्ले वालों ने उसको देख लिया और उसको पकड़ कर जमकर उसकी धुनाई की लगभग 20 मिनट तक उसकी पिटाई करते रहे जिसमें चोर को लात घुसा से और कपड़ों की बौछार कर दी युवक माफी मांगता रहा लेकिन किसी ने एक नहीं सुनी बताया जा रहा है की चोर पहले भी कई बार चोरी कर चुका है 20 मिनट के पिटाई होने के बाद पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद शामली पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को पीटते हुए पब्लिक से छुड़ाया और चोर को कोतवाली शामली ले गई जिसके बाद पूछताछ की गई मोहल्ला वासियों ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है जिसमें पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।



राजेश कुमार श्रीवास्तव एसपी का कहना है की नया बाजार में पाइप करता हुआ एक युवक पकड़ा गया है जिसको मोहल्ले वालों ने पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी उसके बाद पुलिस को सूचना दी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को छुड़ाया और कोतवाली लाकर जांच पड़ताल शुरू कर दी मोहल्ला वासियों से तहरीर लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है और इसका इतिहास खंगाला जा रहा है जो सीसीटीवी फुटेज दी गई है जिसको लेकर पुलिस पकड़े गए युवक से पूछताछ कर रही है मुकदमा दर्ज कर युवक को जेल भेजा जा रहा है।