(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बड़े हादसे को दे रहे न्योता, जीवन को खतरे में डालकर मालगाड़ी के नीचे से गुजरते हैं लोग, पढ़ें ये खबर
मुरादाबाद में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. यहां पर लोग अक्सर रुकने वाली मालगाड़ी के नीचे से होकर ट्रैक पार करते हैं. यही नहीं, कानून के रक्षक ही ऐसा कर रहे हैं तो जनता को कौन समझाएगा.
मुरादाबाद: मुरादाबाद रेल मंडल के कुंदरकी रेलवे स्टेशन से हैरान कर देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. यहां लोग जल्दबाजी में अपनी अनमोल जिंदगी को खतरे में डालने से बाज़ नहीं आ रहे हैं, क्या पुरुष, क्या महिलाएं छोटे-छोटे बच्चे सहित वर्दी वाले भी रेलवे ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी के नीचे से बड़े ही आराम से अपनी जान को खतरे में डालते हुए आते जाते हुए नज़र आ रहे हैं. अगर इस दौरान रेलवे ट्रैक पर खड़ी ट्रेन ग्रीन सिगनल होने पर अचानक चल पड़े तो फिर इस रेलवे ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी के नीचे से अपनी जान को खतरे में डाल कर गुजर रहे शख्स का क्या हाल हो सकता है, उसकी कल्पना करके भी जिस्म में सिहरन दौड़ जाती है. मुरादाबाद रेल मंडल के रेलवे अधिकारी भी यह बात मानते हैं कि, लोग लापरवाही कर अपनी जान को खतरे में डाल देते हैं और इस तरह रेलवे ट्रैक पर ट्रेन खड़ी हो या न खड़ी हो उसे क्रॉस करना क़ानून अपराध है, लोगों को अपनी जान को खतरे में डालकर ऐसे रेलवे ट्रैक पार नहीं करना चाहिए.
जान खतरे में डालकर मालगाड़ी के नीचे से निकलते हैं
मुरादाबाद रेल मंडल के कुंदरकी रेलवे स्टेशन पर अक्सर मालगाड़ी ग्रीन सिगनल ना होने की वजह से रुक जाती है. इसी दौरान वहां से गुज़रने वाले लोग अवैध रूप से रेलवे ट्रैक पार करते हैं और अगर रेलवे ट्रैक पर कोई माल गाड़ी खड़ी होती है तो फिर अपनी जान को खतरे में डाल कर लोग रेलवे लाइन पार करते हैं.
नियम के मुताबिक, ये कानूनन अपराध है
रेलवे नियम के मुताबिक, रेलवे ट्रैक को बिना सरफेस या फुट ओवर ब्रिज या रेलवे क्रॉसिंग के पार करना रेलवे एक्ट की धारा 147 के तहत कानूनन अपराध है, जिसमे दोषी पाए जाने पर 1000 जुर्माना या 6 महीने की सज़ा या दोनों ही एक साथ लगाए जा सकते हैं. लेकिन उसके बावजूद लोग अपनी जान को खतरे में डाल रहे हैं, महिला हो या पुरुष या बच्चे या फ़िर ऐसे ग़ैर क़ानूनी रेलवे ट्रेक पासिंग को रोकने वाले क़ानून के जानकार वर्दी वाले भी ख़ुद रेलवे ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी के नीचे से गुज़रते हुए नज़र आ रहे हैं. रेलवे अधिकारी मोनू लूथरा के मुताबिक इस तरह रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी खड़ी है या नहीं, रेलवे ट्रैक पार करना कानूनन अपराध है और वह समय-समय पर लोगों को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन कराकर भी लोगों को जागरूक करातें हैं, लेकिन लोग फुट ओवर ब्रिज के साथ ही लंबी दूरी से बचने के लिए अपनी जान को खतरे में डालते हैं.
ये भी पढ़ें.
करगिल शहीदों के परिजनों का सीएम योगी ने किया सम्मान, कहा- 'शहीदों की मौत कौम की जिंदगी होती है'