टिहरी, एबीपी गंगा। देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 14 अप्रैल तक लॉकडाउन लागू है। 21 दिनों के लॉकडाउन में दिहाड़ी मजदरों के लिए बेरोजगारी एक बड़ी चुनौती बन गई है। टिहरी में दिहाड़ी मजदर काम न मिलने के चलते बेरोजगार हो गये हैं। बंद के कारण मजदूरों के सामना खाने-पीने का संकट खड़ा हो गया है।


संकट की इस घड़ी में नगर पालिका नई टिहरी के कर्मचारियों ने दिहाड़ी मजदरों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। कर्मचारियों ने फंड जुटाकर राशन की किट टिहरी के विभिन्न हिस्सों में जाकर दिहाड़ी मजदरों को वितरित की। राशन की किट में आटा, चावल, दाल, साबुन, बिस्कुट, तेल, मसाला, नमक, चीनी व चायपत्ती आदि शामिल है।



नगर पालिका के एकाउंटटेंट सतीश चमोली ने बताया कि कर्मचारियों ने आपस में मिलकर धन एकत्र कर उन मजदूरों की मदद का काम शुरू किया है। आने वाले समय में भी जरूरतमंद मजदूरों को राशन की किट वितरित की जायेगी। इसके लिए उन्होंने जिले के कर्मचारियों व अधिकारियों से सहयोग व आगे आने की अपील की है। उन्होंने कहा कि टिहरी में कोई भूखा न रहे यह उनका प्रयास है।