नोएडा. लंबे इंतजार के बाद आज दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश हुई. बारिश के बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी निजात मिली. दिल्ली-एनसीआर में पिछले कई दिनों से लोग उमस भरी गर्मी से परेशान थे, लेकिन मंगलवार सुबह से कुछ घंटों के लिए हुई बारिश के बाद थोड़ा पारा लुढ़का. हालांकि, बारिश से लोगों को दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा.
बारिश के बाद कई इलाकों में भरा पानी
बारिश के बाद लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत तो मिली, लेकिन परेशानी भी हुई. हल्की बारिश ने प्रशासन के दावों की पोल खोल दी. दरअसल, कई जगहों पर जलभराव हो गया जिसके चलते सड़कों पर लोगों को जाम से जूझना पड़ा. कुछ घंटों की बारिश से ही कई इलाकों में वाटर लॉगिंग की समस्या देखने को मिली. लोग काफी देर तक जाम में फंसे रहे.
नोएडा में हल्की बारिश ने ही प्रशासन की पोल खोल दी. ऐसे में सवाल उठता है कि जब महज कुछ घंटों की बारिश में ही वाटर लॉगिंग और जाम की समस्या से लोगों को दो-चार होना पड़ रहा है तो मूसलाधार बारिश में लोगों का क्या हाल होगा यह कह पाना बेहद मुश्किल है. वहीं मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो पाकिस्तान से उठने वाले पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश देखने को मिली है, लेकिन वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते एक-दो दिनों में और अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है.
ये भी पढ़ें: