नई दिल्ली: देश भर में एक फिर से महंगाई की मार आम जनता को झेलनी पड़ रही हैं. पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी की वजह से कई जरूरी सामानों की कीमतों में भी इजाफा देखने को मिल रहा हैं. वहीं, दूसरी ओर घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में भी बढ़ोतरी हुई जिसको लेकर अब सरकार पर विपक्ष लगातार निशाना साध रहा है. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा अब तो बीजेपी के सांसद भी सवाल पूछ रहे हैं कि रावण के देश श्रीलंका में राम के देश भारत से पेट्रोल क्यों सस्ता हैं. तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर सरकार के पास कोई जवाब नहीं है.


विपक्ष निष्क्रिय और सरकार बेफिक्र
समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुखराम यादव ने तेल की बढ़ती कीमतों और गैस सिलेंडर के दामों को लेकर कहा कि सरकार पूरी तरह से बेफिक्र है, उसे आम लोगों की चिंता नही हैं. इसका प्रमुख कारण है विपक्ष के नेता और जनता जो पूरी तरह से निष्क्रिय है. जब तक जनता सरकार के खिलाफ एकजुट होकर आंदोलन नहीं करती तब तक सरकार सुध नहीं लेनी वाली.


बीजेपी से मांगा जाएगा जवाब
सपा सांसद सुखराम यादव ने कहा कि जनता महंगाई को देख रही है और उससे होने वाली परेशानी को महसूस कर रही है. आने वाले चुनावों में जनता को सत्ता पक्ष को हिसाब देना होगा और बीजेपी की जवाबदेही होती है कि वो जनता को महंगाई से राहत दे.


लागातर बढ़ रहे हैं तेल के दाम
पेट्रोल और डीजल के दामों में पिछले 8 दिन से लगातार बढ़ोत्तरी जारी हैं. मंगलवार को भी पेट्रोल में 30 पैसे और डीजल में 35 पैसों की बढ़ोत्तरी हुई. दिल्ली में पेट्रोल 89.29 ₹/ली व डीजल 79.70₹/ली हुआ. वहीं, देश के कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के नजदीक पंहुच गया है, इसके साथ ही घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में भी 50₹ का इजाफा हुआ है.


ये भी पढ़ें:



ऋषिकेश में साधु-संतों ने गंगा में लगाई डुबकी, बोले- कुंभ में धूमधाम से निकालेंगे शाही सवारी