पौड़ी. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के पैतृक गांव सिरों के लोग लंबे समय से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. पौड़ी जिले के कल्जीखाल ब्लॉक का सिरों गांव में गर्मियां शुरू होते ही पानी की समस्या और गंभीर जाती है. घंटो की मशक्कत और लंबे इंतजार के बाद ग्रामीणों को चंद बर्तन ही पीने का पानी नसीब हो पाता है. ग्रामीणों की चिंता है कि हर बार की तरह ही गर्मियां शुरू होते ही उनकी परेशानी और अधिक बढेंगी.


दरअसल, ये वीआईपी गांव सरकार के जल जीवन मिशन से अब भी अछूता है. गांव में अब भी घर-घर तक पेयजल कनेक्शन नहीं पहुंचे हैं. जिस वजह से ना तो घरों में नल लग पाये हैं और ना ही पानी की आपूर्ति ग्रामीणों को सही से हो पा रही है. हालात ये हैं कि सुबह से श्याम तक का घंटो इंतजार करने के बाद ग्रामीणों को कुछ ही बर्तनों में पानी मिल पाता है.


ग्रामीणों का कहना है कि जल आपूर्ति के घंटो का इंतजार करने में ही उनके दिन ढल रहे हैं. उनका गांव सरकार की पेयजल योजनाओं से अब तक अछूता है. ग्रामीणों ने सीएम तीरथ सिंह रावत और जिला प्रशासन से मांग की है कि जल जीवन मिशन के तहत उन्हें सरकार की महत्वकांक्षी योजना का लाभ दिलाया जाये. जिलाधिकारी ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत घरों में पेयजल कनेक्शन पहुचांने का सिलसिला जारी है.


ये भी पढ़ें:



Kumbh 2021: पहले शाही स्नान पर हरिद्वार पहुंचे सीएम तीरथ सिंह रावत, साधु-संतों के साथ लगाई डुबकी


Kedarnath Dham: 17 मई को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट, जानें- कब हो जाते हैं बंद