यूपी: कोरोना काल में सादगी से मन रहा है ईद का त्योहार, देखें तस्वीरें
देशभर में आज ईद का त्योहार मनाया जा रहा है. ईद के दौरान लोग कोविड नियमों का पालन कर रहे हैं. यूपी में एक वक्त में मस्जिद में पांच लोगों से ज्यादा लोगों को नमाज पढ़ने की इजाजत नहीं है.
लखनऊ. देशभर में ईद का त्योहार मनाया जा रहा है. देश के अलग-अलग हिस्सों में लोग एक दूसरे को ईद की बधाई दे रहे हैं. हालांकि, कोरोना के साये में ईद का त्योहार बड़ी सादगी से मनाया जा रहा है. मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी लोगों से कोविड नियमों का पालन कर ईद का त्योहार मनाने की अपील की है.
मस्जिदों में नहीं दिखी भीड़
कोरोना का असर ईद के त्योहार पर साफ देखा जा रहा है. यूपी की मस्जिदों में ईद की नमाज के दौरान लोग कोविड नियमों का पालन करते दिखे. बता दें कि मस्जिदों में एक साथ पांच लोग ही नमाज पढ़ सकते हैं.
People follow COVID guidelines to offer namaz at masjids on the occasion of #EidUlFitr in Aligarh & Moradabad. Partial 'corona curfew' is in place till May 17
— ANI UP (@ANINewsUP) May 14, 2021
"Only 5 people offered namaz inside masjid due to restrictions. We prayed that this pandemic ends soon," says Imam pic.twitter.com/M2MSkw6Zh1
धर्मगुरुओं की अपील
शिया धर्मगुरु मौलाना ने लोगों से अपील की है कि वे इस साल कोरोना के संक्रमण को देखते हुए ईद का पर्व बहुत ही सादगी से मनाएं. वे जरूरतमंद गरीब लोगों का खास ख्याल रखें और उनकी मदद करें ताकि उनको अकेलापन न महसूस हो. उन्होंने यह भी कहा कि जीवन को सुरक्षित रखने के लिए ईद की नमाज घर में ही पढ़ें.
17 मई तक है लॉकडाउन
बता दें कि यूपी में 17 मई की सुबह सात बजे तक लॉकडाउन लगा हुआ है. इससे पहले यूपी में 10 मई को सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन बढ़ाया गया था.
ये भी पढ़ें: