UP Weekend Lockdown: पीलीभीत में लापरवाह नजर आए लोग, नहीं दिखा महामारी का खौफ
वीकेंड लॉकडाउन के दौरान यूपी के पीलीभीत जिले में सड़कों पर लोगों की आवाजाही पूरी तरह से चालू है. बेपरवाह लोग लॉकडाउन का पालन करते हुए नहीं दिख रहे हैं.
पीलीभीत: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए योगी सरकार ने 59 घंटों का वीकेंड लॉकडाउन लगाया है. लेकिन, लॉकडाउन का असर देखने को नहीं मिल रहा है. एबीपी गंगा की टीम जब वीकेंड लॉकडाउन का जायजा लेने निकली तो लोग पूरी तरह कोरोना से बेखौफ लापरवाह सड़कों पर बेवजह घूमते नजर आए.
नहीं हो रहा है लॉकडाउन का पालन
59 घंटे के वीकेंड लॉकडाउन के दौरान यूपी के पीलीभीत में सड़कों पर लोगों की आवाजाही पूरी तरह से चालू है. बेपरवाह लोग लॉकडाउन का पालन करते हुए नहीं दिख रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर वो लोग भी सड़क पर नजर आ रहे हैं जो अपने मरीज का इलाज कराने के लिए अस्पताल के चक्कर लगा रहे हैं.
बिगड़ सकते हैं हालात
लॉकडाउन के बीच बीमार बेटी को पिता एम्बुलेंस ना मिलने पर ठेले पर ले जाते हुए नजर आया. यूपी में एक तरफ बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था है तो दूसरी ओर महामारी से बेखौफ लोग सड़कों पर घूमने से बाज नहीं आ रहे हैं. अगर लापरवाही का यही आलम रहा तो आने वाले दिनों में हालात और बिगड़ते चले जाएंगे.
लोग जागरूक नहीं दिख रहे हैं
पीलीभीत में कोरोना संक्रमित मरीजों का आकंड़ा 700 के पार पहुंच चुका है. बीते 48 घंटों के भीतर 3 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. लोग जागरूक नहीं दिख रहे हैं. पुलिस चौराहों पर नजर तो आ रही है लेकिन किसी से कोई पूछताछ नहीं की जा रही है.
ये भी पढ़ें: