देहरादून, अजित सिंह राठी। देश के तमाम हिस्सों में मरकज़ में शामिल होने गए सैकड़ों लोग अब सरकार का सिरदर्द बन गये हैं। खुफ़िया विभाग की 47 पन्नों की रिपोर्ट पर पुलिस महकमा माथापच्ची करने में लगा है। कई लोग जो आ गए थे और उन्होंने जानकारी नहीं दी, उनके खिलाफ़ मुकदमे दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है और क्वारांटाइन किया जा रहा है। चिंता इस बात की है कि कहीं ये चलते फिरते मानव बम ना बन जाए। क्योंकि दिल्ली में जो हुआ वो सबके सामने है। इस संबंध में महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने बताया कि उत्तराखंड के 26 लोग अभी भी दिल्ली में है, जिन्हें क्वारंटाइन किया गया है. बाकी की तलाश की जा रही है।



उत्तराखंड से कुल 214 लोग दिल्ली के निजामुद्दीन के लिए गये थे। अभी तक कुल 114 लोगों की वापसी नहीं हुई है। उत्तराखंड से कुल 382 लोग दिल्ली के अलावा अलग अलग राज्यों में गये, जिनमें से अभी तक 82 लोग वापस नहीं लौटे हैं। उत्तराखंड में बाहरी राज्यों से जमात में हिस्सा लेने आये लोगों की संख्या 505 है, जो अभी राज्य में ही ठहरे हुए हैं।


अगर हम पूरे आंकड़े को देखें तो उत्तराखंड से 596 लोग दिल्ली समेत कई राज्यों में गए और 196 लोग वापस नहीं आये हैं। राज्य के अलग-अलग जिलों में इनकी संख्या इस प्रकार है।


देहरादून- यहां से दिल्ली निजामुद्दीन जाने वाले जमातियों की संख्या 130, यहां से 34 लोग वापस नहीं आये, कुछ के आसाम और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में होने की खबर है। 272 लोग उत्तर प्रदेश, गुजरात, जम्मू कश्मीर समेत कई राज्यों में जमात में गए जिनमे से 189 वापस आ चुके हैं।
यानि अलग अलग राज्यों में गए लोगों में से अभी भी 83 लोग आने शेष हैं।
देहरादून जनपद में बहरी राज्यों से जमात में शामिल होने आये तब्लीगियों की संख्या 221 है जो अभी देहरादून में ही है।


हरिद्वार-
इस जिले से 56 तब्लीगी जमात में शामिल होने दिल्ली निजामुद्दीन गए थे, जिनमें से अभी तक किसी की वापसी नहीं है, पांच लोगों की लोकेशन मध्य प्रदेश और 15 की उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में मिली है। हरिद्वार में बाहरी राज्यों से आये जमातियों की संख्या 75 है जो कि अभी जिले में ही अलग अलग स्थानों पर ठहरे हैं।


उधमसिंहनगर से दिल्ली या अन्य राज्यों में जमात में शामिल होने कोई नहीं गया लेकिन 37 लोग बाहरी राज्यों से आये हुए हैं।


नैनीताल से 14 लोग दिल्ली निजामुद्दीन गए थे जो अभी महाराष्ट्र में हैं, जबकि नैनीताल में अभी भी बाहर से आये जमातियों की संख्या 104 है जो अभी जिले में ही हैं।


उत्तरकाशी से तीन लोग जमात में दिल्ली निजामुद्दीन गए अभी तक वापसी नहीं है।


अल्मोड़ा जिले से चार लोग जमात में शामिल होने दिल्ली निजामुद्दीन गए थे जो वापस आ चुके हैं। और इस जिले में चार लोग बाहर से आये हुए हैं।


चम्पावत जनपद में 10 लोग मुरादाबाद से जमात में हिस्सा लेने आये हैं।


पिथौरागढ़ में भी आठ लोग बाहर से जमात में हिस्सा लेने आये हुए हैं।


पौढ़ी जनपद से सात लोग दिल्ली गए लेकिन वापस नहीं आये हैं। 16 लोग गाजियाबाद, आठ लोग जम्मू कश्मीर गए 11 लोग बिजनौर गए हैं।
इसी जनपद से 26 लोग दिल्ली और उत्तर प्रदेश से आये हुए हैं जो कि अभी यहीं हैं।


टिहरी जनपद में बाहर से 20 लोग जमात में शामिल होने आये हुए हैं जो अभी तक यहीं हैं।