लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान अधिकांश जगहों पर मानसून सक्रिय रहा. पूर्व में अधिकतर स्थानों और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर बारिश हुई. मौसम विभाग ने बुधवार को बताया कि सबसे अधिक 22 सेंटीमीटर बारिश एल्गिन ब्रिज-बाराबंकी में रिकॉर्ड की गई. सोरांव-प्रयागराज में 17 सेंटीमीटर, सिधौली-सीतापुर में 12, सलेमपुर-देवरिया और वाराणसी में दस-दस, आजमगढ़ और भाटपुरवाघाट-सीतापुर में नौ-नौ, चुनार-मीरजापुर, सुल्तानपुर, लखनऊ, हमीरपुर में आठ-आठ, अयोध्या, हैदरगढ-बाराबंकी में सात-सात सेंटीमीटर बारिश हुई.


गौरतलब है कि इस समय प्रदेश के कई जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. यूपी में 300 बाढ़ कैंपों की स्थापना की गई है. मौजूदा वक्त में तीन जिलों के 14 कैंपों में लगभग 800 लोग रह रहे हैं. 922 नौकाओं को बाढ़ राहत कार्य में लगाया गया है. इसके अलावा 715 बाढ़ चौकियां स्थापित की गई हैं. हालात पर नजर रखी जा रही है और विभिन्न विभागों से तालमेल कर काम किया जा रहा है.



मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बृहस्पतिवार को राज्य में कहीं-कहीं मूसलाधार बारिश होने का अनुमान है जबकि अधिकांश जगहों पर चमक-गरज के साथ पानी बरसने की संभावना है. विभाग ने बताया कि प्रदेश में मंगलवार को सर्वाधिक 38 डिग्री सेल्सियस तापमान बस्ती में रहा.


यह भी पढ़ें:



यूपी: कोरोना की वजह से इस बार कृष्ण की मथुरा में जन्माष्टमी पर नहीं बंटेंगे 'खुशी के लड्डू'


Corona Updates: उत्तराखंड में कोरोना ने ली दो मरीजों की जान, सामने आए 411 नए मामले