Bundelkhand Latth Maar Diwali: पूरे देश में आज दिवाली (Diwali) धूमधाम से मनाई जा रही है. लोग अपने घरों को सजाकर, दीये जलाकर, पटाखे फोड़कर दीपावली के पर्व को उत्साह के साथ मना रहे हैं. दिवाली के पर्व को देश के कई अलग-अलग हिस्सों में कुछ बेहद खास अंदाज से भी मनाया जाता है. दिवाली के मौके पर दिवारी नृत्य भी किया जाता है जो अपने-आप में बेहद अनोखा है. लोग हाथ में लाठियां लेकर इस नृत्य को बड़े ही मोहक अंदाज में करते हैं. इस नृत्य में ढोल और लाठियों की तुकबंदी देखने वालों का मन मोह लेती है. जिस तरह से मथुरा की लट्ठमार होली प्रसिद्ध है उसी तरह से जालौन  (Jalaun) की लट्ठ मार दिवाली भी कम मशहूर नहीं है.


दिवारी नृत्य है खास 
उत्तर प्रदेश के जालौन जिले से इस तरह से दिवाली मनाने का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें लोग ढोल की थाप पर लाठियों के साथ दिवारी नृत्य करते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, बुंदेलखंड में दिवारी नृत्य बड़े ही अनोखे अंदाज में किया जाता है और इसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. 






हर घर में जल सकें दीप 
इस बीच आपको बता दें कि,  दिवाली के अवसर पर गोरखपुर पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दीपावली के अवसर पर मेरी सभी जनप्रतिनिधियों से निवेदन हैं कि वे कम से कम एक परिवार के पास मिठाई और दीपक लेकर जरूर जाएं, जिससे हर घर में दीप जल सकें और पूरे प्रदेश में खुशहाली लाई जा सके.  



ये भी पढ़ें: 


PM Modi Kedarnath Visit: पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे को लेकर तीर्थ पुरोहितों ने कही बड़ी बात, बेसब्री से कर रहे हैं इंतजार   


Diwali 2021: सीएम योगी ने बच्चों को दिए उपहार, बोले- कम से कम एक परिवार के पास मिठाई और दीपक लेकर जरूर जाएं