सहारनपुर. उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में सऊदी अरब की जेल का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कुछ लोग सऊदी अरब की जेल में बंद दिख रहे हैं. जेल में बंद लोगों नो मोदी सरकार से उन्हें बाहर निकालने की गुजारिश की है. इन लोगों का दावा है कि यहां उन्हें बहुत परेशान किया जा रहा है. लोगों का कहना है कि यहां पाकिस्तान ओर बांग्लादेश के लोगों को तो छोड़ा जा रहा है, लेकिन यहां की सरकार हमें नहीं छोड़ रही है.


देवबंद के बंदी ने बनाया वीडियो
वीडियो की पड़ताल की गई तो ये सही साबित हुआ है. पड़ताल में पता चला कि देवबंद का ही एक व्यक्ति इस जेल में बंद है. बंदी की पहचान मुस्तकीम के रूप में हुई है और वो मोहल्ला बेरुन कोटले का रहने वाला है.


लॉकडाउन से पहले गया था मुस्तकीम
मुस्तकीम लॉकडाउन से पहले सऊदी अरब गया था. मुस्तकीम की पत्नी शबाना ने इसकी जानकारी दी है. शबाना ने बताया कि वीडियो मुस्तकीम का ही है. उसने बताया कि मुस्तकीम वहां बहुत परेशान हैं. शबाना ने मोदी सरकार से एक्शन लेने की गुहार लगाई है.


ये भी पढ़ें:



मेरठः आधा मिनट में बाइक ले उड़ा चोर, वीडियो वायरल, होगी मामले की जांच


घरेलू कलह से परेशान युवक ने फूंक दी बाइक, देखें वीडियो। Mathura News