Water Logging in Ayodhya: अयोध्या (Ayodhya) में हुई दो दिनों की बारिश ने अयोध्या नगर निगम (Ayodhya Nagar Nigam) की पोल खोल कर रख दी है. यह वही अयोध्या है जहां सूबे के मुख्यमंत्री (Chief Minister) आने का रिकॉर्ड बना चुके हैं. राज्य हो या केंद्र सरकार सभी अयोध्या के विकास की योजनाओं को लेकर बड़े-बड़े दावे करते हैं, लेकिन हालात जमीन पर वैसे नहीं हैं. लोग जलभराव (Water Logging) के चलते अपने-अपने घर बंद कर पलायन (Migration) को मजबूर हैं, तो जलभराव की चपेट में आई कालोनियों में राहत सहायता नाव के जरिए पहुंचाई जा रही है, जलभराव से कैसे निपटा जाए इसको लेकर मंथन हो रहा है, लेकिन इससे इतर लोग परेशान हैं और अपने घरों में कैद हैं. 


पलायन को मजबूर हो रहे हैं लोग


आयोध्या में हालात इस कदर खराब हैं कि, महिलाएं और उनके घर के पुरुष भी यह सब बैग में महज कपड़े रखकर सिर पर उठाए अपने घरों को बंद कर बाहर निकल रहे हैं, और अपने गांव की तरफ कूच कर रहे हैं. आप कालोनियों में भरे पानी और नाव के जरिए राहत सामग्री पहुंचाते लोगों को भी देख सकते हैं और नगर निगम मजिस्ट्रेट की मजबूरी भी सुन सकते हैं. यह सब कुछ उसी अयोध्या में हो रहा है, जहां एक तरफ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आए हुए थे और दूसरी तरफ जलभराव के चलते बच्चे और महिलाएं या तो अपने घरों में कैद थे या फिर अपने घरों को बंद कर पलायन करने को मजबूर. 


समस्याओं को दूर करने की कोशिश की जा रही है


नगर निगम में अफसर अंकिता शुक्ला का कहना है कि, जलभराव की समस्या पूरे शहर में थी, लेकिन जैसे ही मुझे पता चला शाम को मुझे यहां की स्थिति पता चली तो यहां की जलभराव की समस्या दो से तीन कॉलोनी की इंटरलिंक है, फिर यहां के लोगों से पता चला कि, हमारे पास जितने पम्प हैं, सब लगा दिए हैं, यहां से मुझे पता चला कि, जो यहां पर शारदा नहर है, वहां पर इसका समाधान है. सुबह सबसे पहले मैंने वहीं पर जाकर देख कर आई हूं. मैंने पंप की व्यवस्था के लिए बोला है, बड़े पंप भी मंगा रहे हैं और छोटे पंप जो हमें मिल पाए हैं, इधर उधर से इंतजाम के बाद हम इसका पानी शारदा नहर में डालेंगे, जिससे और कहीं पर यह पानी जाकर और समस्या ना पैदा करे. 


सपा ने सरकार को घेरा 


अयोध्या में जलभराव की समस्या को लेकर समाजवादी पार्टी ने बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीधे तौर पर योगी सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी सिर्फ स्मार्ट सिटी के बड़े-बड़े विज्ञापन छपवाती है, लेकिन भाजपा के राज में अधिकारी बेलगाम हैं, जनता त्रस्त है, भाजपा सरकार मस्त है. 



ये भी पढ़ें.


पंजाब में कांग्रेस के दांव से मायावती नाखुश, कहा- कांग्रेस को दलितों पर भरोसा नहीं, सीएम बनाना चुनावी हथकंडा