गाजियाबाद, एबीपी गंगा। गाजियाबाद में रोजाना खतरों के खिलाड़ी दिखाई दे रहे हैं। ये वो खिलाड़ी हैं, जो ना सिर्फ अपनी जान खतरे में डाल रहे हैं, बल्कि औरों की जान के साथ भी खिलवाड़ कर रहे हैं। गाजियाबाद के साहिबाबाद सब्जी मंडी में भयंकर भीड़ है। यह हालत तब है जब वहां पुलिस की गाड़ी भी खड़ी है और पुलिस वाले भी घूम रहे हैं। ना नासमझ लोग ना सिर्फ भीड़ लगाकर सब्जी खरीद रहे हैं, बल्कि मुंह पर मास्क तक नहीं लगाए हुए हैं। पुलिस वाला भी उन्हीं के साथ सब्जी खरीदता ठेली पर दिखाई दिया। सवाल यह है कि क्या ऐसे ही कोरोना के खिलाफ जंग लड़ी जाएगी। आपको बता दें कि जिला प्रशासन से सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक जरूरी सामान की दुकान खोलने के आदेश दिए है फिर भी लोगों का यहा जमघट लगा है।


बिजली विभाग भी कोरोना के खिलाफ डटा


कोरोना वायरस (Coronavirus) के फैसले संक्रमण और उससे होने वाली खतरनाक स्थिति के बारे में लगातार लोगों को जागरुक किया जा रहा है। हालांकि, कुछ नासमझ लोग स्थिति की गंभीरता को नहीं समझ रहे हैं। इस बीच शासन और प्रशासन दोनों ही कोरोना की इस जंग में युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं। वहीं, बिजली विभाग भी कोरोना से बचाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। वायरस के खतरे को देखते हुए गाजियाबाद में 500 विभागीय अधिकारी-कर्मकर्मियों के अलावा 1500 संविदाकर्मियों को पहचान पत्र जारी किए गए हैं। बिजली विभाग की टीम की ओर से सेनेटाइजर और मास्क भी बांटे जा रहे हैं। किसी भी सूरत में बिजली की आपूर्ति में कोई कमी आ आए, इसके लिए पूरी तैयारी की गई है।


कोरोना वायरस का शादियों पर भी साया


कोरोना वायरस का साया शादियों पर भी पड़ता दिखाई दिया है। अप्रैल और मई में होने वाली शादी समारोहों में भी कोरोना विलेन बन गया है। लॉकडाउन की वजह से कई लोगों की शादियां फिलहाल के लिए टाल दी गई हैं। कई लोग बैंक्विट हॉल, बैंडबाजा, घोड़ी समेत अन्य शादी से जुड़ी बुकिंग करा चुके थे, जो अब कैसिंल करा दी गई हैं। लोगों में लॉकडाउन आगे बढ़ाए जाने का भी डर हैं। ऐसे में लोगों ने शादियों को टालना ही बेहतर समझा है।


नहीं हो रही हैं कोई बुकिंग


वहीं, कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच बैंक्विट हॉल संचालक भी कोई बुकिंग नहीं ले रहे हैं। पहले से हुई बुकिंग को भी कैंसिल कर दिया गया है।


अप्रैल और मई में शादियों के शुभ मुहूर्त


अप्रैल: 14, 15, 17, 25, 26 और 27
मई: 2, 4, 5, 6, 8, 10, 12, 17,18, 19, 23 और 24


यह भी पढ़ें:


Coronavirus से जुड़ी जानकारी पाने के लिए भूलकर भी न करें इन वेबसाइट्स लिंक पर क्लिक, हो सकती है ये समस्या


Coronavirus यूपी में एक दिन में चार नये कोरोना पॉजिटिव केस, तीन नोएडा से....मरीजों की संख्या 42 पहुंची