नोएडा के दादरी में गुर्जर समाज ने स्वाभिमान महापंचायत कर गुर्जर शब्द पर पोती गई कालिख का विरोध किया. इस दौरान जेवर एयरपोर्ट का नाम प्रतिहार गुर्जर सम्राट मिहिर भोज के नाम से रखने की भी मांग की गई. साथ ही ये चेतावनी भी दी गई कि अगर सरकार ऐसा नहीं किया गया तो गुर्जर समाज आगे सरकार और बीजेपी का विरोध करेगा. इस महापंचायत में पश्चिमी उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि हरियाणा मध्य प्रदेश और दिल्ली से भी गुर्जर समाज के लोग शामिल हुए. 


'बदला जाए नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम'
इस महापंचायत का आयोजन अखिल भारतीय गुर्जर महा परिषद ने किया. इसमें गुर्जर समाज के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए और उन्होंने गुर्जर शब्द पर कालिख पोते जाने का लेकर विरोध किया. समाज के लोगों ने कहा कि सरकार गुर्जर समाज के सम्मान में जेवर एयरपोर्ट का नाम प्रतिहार गुर्जर सम्राट मिहिर भोज रखे, क्योंकि दादरी समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाके गुर्जर बाहुल्य है इसलिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बनने वाले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम बदलकर प्रतिहार गुर्जर सम्राट मिहिर भोज रखा जाए. अगर ऐसा प्रदेश सरकार नहीं करती तो गुर्जर समाज सरकार और बीजेपी का विरोध करेगा.


'गांव स्तर पर होगा बीजेपी का विरोध' 
महापंचायत आयोजन करने वाली अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस तरह से गुर्जर शब्द पर कालिख पोत कर गुर्जर समाज का अपमान किया गया वह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अगर जल्द ही सरकार गुर्जर समाज के सम्मान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाती तो सरकार और बीजेपी का गांव स्तर पर विरोध किया जाएगा. जिसका असर 2022 के चुनाव में देखने को मिलेगा.


ये भी पढ़ें


Akhilesh Jinnah Comment: जिन्ना की तारीफ पर भड़के सीएम योगी, बोले- देश के सामने माफी मांगे अखिलेश यादव


UP Election 2022: अखिलेश यादव का बड़ा बयान, बोले- नहीं लड़ूंगा अगला विधानसभा चुनाव