मेरठ. उत्तर प्रदेश सरकार ने नोएडा में फिल्म सिटी बनाने का एलान किया है. इस खबर से आसपास के जिलों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है. यही वजह है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हस्तिनापुर को शूटिंग स्पॉट के रूप में विकसित करने की बात की तो हस्तिनापुर में आने वाले टूरिस्ट व स्थानीय नागरिक सभी खुश हैं और मुख्यमंत्री को धन्यवाद दे रहे हैं.


अलग पहचान बनाएगा हस्तिनापुर 


हस्तिनापुर के द्रोपदी घाट पर मौजूद महिलाओं का कहना है कि अगर यहां फिल्मों की शूटिंग हुई तो हस्तिनापुर का विकास होगा, सड़कें अच्छी होंगी. लोग और ज्यादा आएंगे, रोजगार बढ़ेगा. सबसे बड़ी बात होगी कि हस्तिनापुर का नाम दुनिया में अपनी अलग पहचान बनायेगा.


हजारों की संख्या में आते हैं पर्यटक


हालांकि चाहे वह पर्यटक हों या स्थानीय नागरिक, सभी सरकार के इस कदम को सराह रहे हैं. उनका कहना है कि अगर सरकार ऐसा करने में कामयाब होती है तो हस्तिनापुर का बहुत तेजी से विकास होगा. आर्थिक और सामाजिक विकास के साथ-साथ यहां पर टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा. आज भी हस्तिनापुर में देश-विदेश से हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं. यहां के महाभारत कालीन इतिहास को और प्राचीन मंदिरों को देखने और उनके बारे में जानने की उत्सुकता आज भी लोगों में देखने को मिलती है.


दुनिया में गूंजेगा हस्तिनापुर का नाम


स्थानीय लोगों का मानना है कि अगर नोएडा में फिल्म सिटी बनती है और उसकी शूटिंग हस्तिनापुर में होती है तो निश्चित ही हस्तिनापुर का विकास होगा. यहां की सड़कें, यहां के प्राचीन मंदिर, यहां की धरोहर, देश ही नहीं विदेशों में भी देखी जाएगी और जानी जाएंगीं, जिससे हस्तिनापुर का नाम दुनिया में एक बार फिर गूंजेगा और लोगों को हस्तिनापुर के इतिहास के बारे में पता चलेगा.


ये भी पढ़ें.


मेरठ: बंद कमरे में मिला पति-पत्नी का शव, हत्या या आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी