हुनर हाट को लेकर लखनऊ में जबरदस्त उत्साह, तीन दिन के लिये और बढ़ाया गया कार्यक्रम
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फार लोकल के मंत्र का मंच है हुनर हाट. उन्होंने कहा कि देश में कई जगह सफल आयोजन के बाद इसे विदेश में बढ़ावा दिया जाएगा.
लखनऊ: राजधानी लखनऊ में चल रहे 24वें हुनर हाट का आज आखिरी दिन है. हालांकि पहले हुनर हाट का समापन 4 फरवरी को ही होना था लेकिन वीकेंड पर इसे तीन दिन और बढ़ाया गया. आज केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि देश में यह पहला ऐसा हुनर हाट है जिसकी तारीख को तीन दिन बढ़ाया गया है. उन्होंने कहा कि लखनऊ में हुनर हाट में अब तक 29 लाख लोग आए हैं और उन्होंने देश के अलग-अलग राज्यों के शिल्पकारों और दस्तकारों की कला को देखा है. साथ ही यहां करोड़ों की खरीदारी भी हुई है. जल्द अब हुनर हाट को देश से बाहर पुर्तगाल में कराने की सरकार की तैयारी है.
कारीगरों को हुनर दिखाने का मौका
लखनऊ के अवध शिल्पग्राम में पिछले 22 जनवरी से हुनर हाट का आयोजन किया जा रहा है. अवध शिल्पग्राम इन दिनों देश के अलग-अलग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश से आए शिल्पकार और दस्तकारों के पवैलियन से भरा है, तो वहीं, खरीदार भी इस हुनर हाट की रौनक को और बढ़ा रहे हैं. यहां कर्नाटक का लकड़ी के खिलौनों को काम तो जम्मू कश्मीर के ऊनी कपड़े और तो और लेह लद्दाख के कारीगर अपने उत्पाद के साथ पहुंचे हुए हैं. अब तक 29 लाख लोग हुनर हाट को देख चुके हैं. पहले यह हुनर हाट 4 फरवरी तक ही चलना था लेकिन लोगों की मांग को देखते हुए इसे तीन दिन के लिए और बढ़ाया गया है. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है जब हुनर हाट को 3 दिनों के लिए बढ़ाया गया है. उन्होंने इसके आयोजन के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद भी दिया.
वोकल फॉर लोकल
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने इस दौरान कहा कि, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोकल फ़ॉर लोकल का जो मंत्र दिया है, हुनर हाट उसी सोच को आगे ले जाने का एक प्लेटफार्म है. यहां देश के हुनरमंद कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं, अपने उत्पाद लोगों के सामने रखते हैं और इससे स्वदेशी को भी बढ़ावा मिलता है.
लुत्फ उठा रहे लोग
वहीं, हुनर हाट में पहुंचे लोगों ने भी इस कांसेप्ट की जमकर सराहना की. साथ ही कहा कि, एक छत के नीचे ही भारत के अलग-अलग प्रांतों का हुनर देखने को मिलता है और यहां आना काफी अच्छा अनुभव रहा है.
अबतक 24 हुनर हाट का आयोजन
अभी तक देश में 24 हुनर हाट हो चुके हैं और अब मैसूर में 25वां हुनर हाट शुरू हुआ है. उसके बाद 20 फरवरी से दिल्ली में 26वां हुनर हाट शुरू होगा. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का कहना है कि उनकी कोशिश है कि जब देश आजादी के 75 वर्ष को अमृत महोत्सव के तौर पर मनाये तब तक पूरे देश में 75 हुनर हाट कार्यक्रम हो चुके हों. वहीं, अब इस हुनर हाट को ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर ले जाने की तैयारी है, और सबसे पहले यह हुनर हाट विदेश में पुर्तगाल में लगाया जाएगा. जाहिर है देश के हुनरमंद कलाकारों को जब एक बड़ा प्लेटफार्म मिलेगा तो उनकी कला और उनके कौशल को दुनिया देखेगी और साथ ही साथ सरकार का वोकल फ़ॉर लोकल सरकार का मंत्र भी चरितार्थ होगा.
ये भी पढ़ें.
'देवभूमि' उत्तराखंड में इससे पहले भी दिख चुका है तबाही का मंजर, जानें कब-कब आईं प्राकृतिक आपदाएं