पीलीभीत: केंद्र सरकार की तरफ से चलाई जा रही प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्म निधि योजना का पूरी तरह से पीलीभीत में लोगों को लाभ नहीं मिल पा रहा है. लोग नगर पंचायत और बैंकों के चक्कर लगाते नजर आ रहे हैं. वहीं, बैंकों का कहना है की गाइडलाइन के अनुसार सभी पात्र लोगों को ऋण दिया जाएगा, किसी को वंचित नहीं रखा जाएगा. बैंको की मनमानी के चलते योजना दम तोड़ रही है.



10 हजार ऋण देने का है प्रावधान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से चलाई जा रही स्ट्रीट वेंडर आत्म निधि योजना के अंतर्गत छोटे और मझोले दुकानदारों के कारोबार को बढ़ाने के लिए बैंक की तरफ से 10 हजार का ऋण देने का प्रावधान है. जिसके चलते नगर पंचायत बिलसंडा की तरफ से भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक सहित सात बैंकों में लगभग 260 आवेदन भेजे गए. सात बैंकों की तरफ से मात्र 36 आवेदकों को ऋण देने की मंजूरी दी गई है.


पात्र लोगों को मिलेगा लाभ
पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक सतेंद्र कुमार का कहना है कि नगर पंचायत की तरफ से स्ट्रीट वेंडर योजना के अंतर्गत हमारे बैंक में 45 आवेदन भेजे गए थे जिसमें 19 पात्र लोगों को ऋण देने की स्वीकृति दी गई है. शेष आवेदन नगर पंचायत वापस भेज दिए गए हैं. वहीं, चेयरमैन नगर पंचायत अटल सिंह जायसवाल का कहना है कि स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत पालिका की तरफ से सात बैंकों में 254 आवेदन भेजे गए थे, जिसमें केवल 36 लोगों के ही पंजीकरण हो सकें हैं, बाकी को लाभ नहीं मिल पा रहा है.


ये भी पढ़ें:



पीएम मोदी के 'स्वच्छ भारत मिशन' को पलीता लगा रहे हैं जिम्मेदार, कागजों में हुआ शौचालयों का निर्माण


4 फरवरी को चौरी चौरा शताब्‍दी महोत्‍सव की होगी शुरुआत, पीएम मोदी जारी करेंगे डाक टिकट