वाराणसी, एबीपी गंगा। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में लोगों ने अपने सांसद द्वारा किए गए 'मन की बात' कार्यक्रम को बड़े ही ध्यानपूर्वक सुना। आकाशवाणी पर प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम को रेडियो के माध्यम से एक समूह में बैठकर लोगों ने सुना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल में रविवार को पहली बार देश के साथ मन की बात करके चुनाव में जनता के सहयोग का धन्यवाद दिया। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में भी लोग 'मन की बात' में अपने सांसद देश के प्रधानमंत्री को सुनकर बेहद खुश नजर आए।
सैकड़ों लोगों के साथ प्रधानमंत्री के 'मन की बात' सुनने वाले भाजपा काशी क्षेत्र के महामंत्री अशोक चौरसिया ने कहा कि आज प्रधानमंत्री ने कुछ विशेष मुद्दों पर जनता से अपील की और जल संरक्षण के लिए जिस तरह से उन्होंने सबको एकजुट होकर काम करने के लिए प्रेरित किया। रेन वाटर हार्वेस्टिंग के बारे में प्रधानमंत्री ने जिस तरह से जल संरक्षण और जल संचयन के विषय में सभी का मार्गदर्शन करके बताया कि हम सभी जल का संरक्षण करके कैसे अपने देश से जल की समस्या को दूर कर सकते हैं। और पूरी दुनिया को इस समस्या से दूर करने में मदद दे सकते हैं इसके लिए उन्होंने जिस तरह से प्रोत्साहित किया यह अपने आप में बेहद उत्साहवर्धन करने वाला है।
भारतीय जनता पार्टी काशी क्षेत्र स्वच्छता प्रकोष्ठ के संयोजक अनूप जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने पिछले 'मन की बात' में कहा था कि मैं आपसे दोबारा मन की बात शुरु करुंगा। आज उन्होंने उसकी शुरुआत की है। देश में लोकतंत्र के महापर्व मतदान में सहयोग के लिए देश के मतदाताओं का आभार और धन्यवाद व्यक्त किया और देश की छोटे-छोटे विषयों पर जहां सभी का ध्यान भी नहीं जाता है उस तरफ से प्रधानमंत्री का ध्यान रहता है।
प्रधानमंत्री ने जल संरक्षण के लिए सभी को जागरूक किया। साथ ही हम सभी का यह कर्तव्य बनता है कि पानी जीवन के लिए जरूरी है लेकिन जितनी आवश्यकता हो उतना ही लेना चाहिए। बर्बाद करने के लिए नहीं लेना चाहिए। प्रधानमंत्री ने आज मन की बात में जिस तरह से हर विषयों पर देशवासियों को जागरूक किया है उसके लिए हम सब उनका सहृदय धन्यवाद देते हैं।