एबीपी गंगा, पुलिस का नाम आते ही लोगो के मन में एक डरावना चेहरा सामने आ जाता है, लेकिन झांसी की सीपरी बाजार में  पुलिस ने ऐसा काम कर दिया है, जिसे जान कर पुलिस के प्रति लोगों की नकारात्मक सोच एक दम बदल जाएगी। जी हां पुलिस ने एक ऐसा काम किया जिसने लोगो के दिल को छू लिया है आपको बता दे हफ्ते भर से घर में कैद हुई मां और बेटी को मुक्त करने के बाद अपने हाथो से भोजन कराया।


अपने ही घर में 7 दिन से बंद हुई हरप्रीत सिंह कलसी राशन पानी खत्म होने के बाद अपनी बेटी के साथ भूख से मर रही थी। हरप्रीत का अपने पति से विवाद हो गया था और पति कि पास में ही अपनी लैपटॉप और कंप्यूटर की दुकान है। लड़ाई होने के बाद महिला का पति घर में बंद करके भाग गया। महिला अपने पति का बहुत समय तक इंतजार करती रही, लेकिन जब वापस नहीं लौटा तो आखिरकार हार कर महिला ने पुलिस को सूचना दी तब जाकर वह मुक्त हो सकी। इस तस्वीर में आप पुलिस को देखकर हैरान रह जाएंगे कि पुलिस कितने प्यार से उसको भोजन करा रही है।वहीं एसएसपी डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि हरप्रीत अपनी बच्ची के साथ घर में बंद है, इसके आधार पर पुलिस ने उनको मुक्त कराया।